यूपी में बीजेपी सरकार बने अभी महज 5 दिन हुए हैं। लेकिन सीएम आदित्यनाथ इन पांच दिनों में ही पूरे एक्शन में दिख रहे हैं। सरकारी स्कूलों में अनुशासन बनाए रखने के लिए सीएम योगी ने सख्त आदेश देते हुए शिक्षकों को टीशर्ट पहन कर स्कूल नहीं आने को कहा है।
यूपी शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि सभी टीचर स्कूल मर्यादित कपड़े पहन कर आएं और स्कूल आने के दौरान टीशर्ट पहनने से बचें। इसके अलावा में स्कूलों में शिक्षा में गुणात्मक बदलाव लाने के लिए योगी सरकार के नेतृत्व में शिक्षा विभाग ने कई आदेश जारी किए हैं।
1. शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि किसी भी स्कूल में अगर पान मसाला और गुटके का दाग-धब्बा है तो उसे तरुंत हटाया जाए। इसके साथ ही स्कूलों में टीचरों के पान मसाला, गुटखा, सिगरेट खाने पीने पर पूरी तरह प्रतिबंध होगा।
2.स्कूल के आसपास कोई भी दुकान ना हो और अगर ऐसा है तो उसे तुरंत बंद करवाया जाए।
3.स्कूलों में हर हालत में प्रार्थना हो और हर घंटे का सही इस्तेमाल किया जाए।
4. अगर छात्राओं से स्कूल आने के दौरान छेड़खानी होती है या फिर उन्हें मनचले परेशान करते हैं तो इस पर स्कूल प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे।
5. स्कूल के समय में शिक्षक मोबाइल बहुत जरूरी होने पर ही इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का बड़ा फैसला, अब से NSEBC सामाजिक और शैक्षणिक तौर पर पिछड़े लोगों का रखेगा ख्याल
यूपी के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहद दयनीय है और शिक्षकों की भी कमी है। ऐसे में आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य में स्कूली शिक्षा में सुधार की सख्त जरूरत है।
ये भी पढ़ें: यूपी की योगी सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वॉयड की 23 टीमें बनाई, मनचलों की अब खैर नहीं
Source : News Nation Bureau