दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के रेट में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में सीएनजी की कीमत 1.36 रुपए प्रति किलो और एनसीआर में सीएनजी 1.55 रुपए प्रति किलोग्राम महंगी हो गई है।
बढ़ी हुई कीमत आज रात से लागू होगी। पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार 15वें दिन भी इजाफा होने के बाद अब सीएनजी के दाम बढ़ने से आम जनता को दोहरी मार झेलनी पड़ेगी
सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78 रुपये के पार हो गया तो वहीं मुंबई में 86 रुपये के करीब पहुंच गया है। वहीं डीजल की कीमतें दिल्ली में 69.17 रुपये, कोलकाता में 71.72 रुपये, मुंबई में 73.64 रुपये और चेन्नई में 73.03 रुपये हो गई है।
बढ़ते दाम को लेकर सरकार पर सरकार का कहना है कि वित्त और पेट्रोलियम मंत्रालय इस पर मंथन कर रहे हैं। बता दें कि पट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा वैट, एक्साइज ड्यूटी और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से है।
और पढ़ें:RSS मुख्यालय जाएंगे प्रणब मुखर्जी, 800 कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
Source : News Nation Bureau