सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने उतराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के एम जोसफ और सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदू मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है।
उनके अलावा उत्तराखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के. एम. जोसफ के नाम की भी अनुशंसा की गई है। अगर सुप्रीम कोर्ट सिफारिश को मान लेती है इंदू मलहोत्रा देश की पहली महिला वकील होंगी जो सुप्रीम कोर्ट में सीधे जज बनेंगी।
2007 में सीनियर ऐडवोकेट का दर्जा पाने वाली इंदु मल्होत्रा सुप्रीम कोर्ट की सातवीं महिला जज होंगी। सुप्रीम कोर्ट में इस समय 25 में से सिर्फ एक महिला जज है, इंदु दूसरी जज होंगी।
और पढ़ें: क्लास में लेट पहुंचने पर 7 साल के मासूम की पिटाई, हॉस्पिटल में मौत
उत्तराखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के एम. जोसफ उस बेंच का हिस्सा थे जिसने 2016 में उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने के केंद्र के फैसले को रद्द किया था। आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट में छह जजों की जगह खाली है।
और पढ़ें: आयकर विभाग ने 3500 करोड़ रु. की बेनामी संपत्ति जब्त की
Source : News Nation Bureau