हैदराबाद में संयुक्त स्नातक परेड (Combined Graduation Parade) आयोजित की जा रही है. इसमें भारतीय वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया भी मौजूद है. चीफ मार्शल की मौजूदगी में हैदराबाद में वायु सेना अकादमी में ग्रेजुएशन कंबाइंड परेड के दौरान भारतीय वायुसेना के जांबाजों ने आसमानी करतब दिखाए. वहीं इस इस मौके पर उन्होंने भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू और अन्य जवानों को श्रद्धांजलि दी.
चीफ मार्शल भदौरिया ने कहा, 'कृपया कर्नल संतोष बाबू और उनके बहादुर लोग जिन्होंने गलवान घाटी में LAC का बचाव करते हुए बलिदान दिया को श्रद्धांजलि देने में मेरे साथ शामिल हों. ये चुनौतीपूर्ण स्थितियों में वीरता से किसी भी कीमत पर भारत की संप्रभुता की रक्षा करने के हमारे संकल्प को प्रदर्शित करता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'हम किसी भी अचानक हुई घटना का जवाब देने के लिए अच्छी तरह से तैयार और तैनात हैं. मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि हम गलवान के बहादुरों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे.'
Source : News Nation Bureau