साबरकांठा के हिम्मतनगर में राम नवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा पर जबरदस्त पथराव के बाद कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना के बाद इलाके माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. हालात पर काबू पाने के लिए आसपास के कई थाने की पुलिस को इलाके में लगा दिया गया है. इलाके में हुई हिंसक झड़प और दंगों के निशान अब भी रोड पर दिखाई दे रहे हैं. यहां सड़कों पर अब भी जगह-जगह पत्थर और जले हुए वाहन देखे जा सकते हैं. पुलिस का कहना है कि फिलहाल कानून व्यवस्था की स्थिति बरकरार है. इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सक्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो. इसके लिए एक अलग टीम बनाकर यात्रा पर पथराव करने वाले लोगों की छानबीन की जारी है. गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान के करौली में भी हिंदू नव वर्ष के मौके पर बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी.
ये भी पढ़ें- अमेरिका के टैबू नाइट क्लब में गोलीबारी, 2 की मौत, 10 घायल
वहीं, दूसरी ओर आनंद के खंभात में भी राम नवमी के अवसर पर निकलने वाली यात्रा पर पथराव हुआ और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. फिलहाल, यहां भी शांति बनी हुई है. घटना के बाद इलाके में एहतियातन पुलिस की गस्त बढ़ा दी गई है. पुलिस यह जानने में जुटी है कि आखिरकार इन दोनों जगहों पर पथराव की प्लानिंग पहले से की गई थी या फिर यात्रा के दौरान भड़काऊ नारेबाजी के बाद यह घटना घटी. कारण जो भी हो, लेकिन इस तरह की घटना के लिए किसी सभ्य समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए.
HIGHLIGHTS
- पथराव के बाद इलाके में बढ़ा तनाव
- मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
- पत्राव की वजह अभी नहीं हुआ खुलासा