प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विश्व सोशल मीडिया दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि नए माध्यम ने संवादों को लोकतांत्रिक बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा कि इससे लोगों को अपने विचार जाहिर करने और गतिविधियों का प्रदर्शन करने में मदद मिली है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट के जरिए कहा, 'विश्व सोशल मीडिया दिवस की शुभकामनाएं! सोशल मीडिया जगत ने हमारे संवाद को लोकतांत्रिक बनाने में अहम भूमिका निभाई है और दुनियाभर में लाखों लोगों को अपने विचार अभिव्यक्त करने और रचनात्मकता का प्रदर्शन करने का मंच प्रदान किया है।'
मोदी ने कहा, 'मैं खासतौर से अपने युवा मित्रों को सोशल मीडिया का नवोन्मेषी उपयोग करने के लिए बाधाई देना चाहूंगा। विचार संप्रेषित करने का उनका निष्कपट तरीका अत्यंत प्यारा है। मैं युवाओं से स्वतंत्र रूप से विचार अभिव्यक्त करना और विचार-विमर्श करना जारी रखने की अपील करता हूं।'
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी विश्व सोशल मीडिया दिवस पर ट्वीट कर लोगों से इस शक्तिशाली औजार का बुद्धिमत्ता से उपयोग करने का आग्रह किया।
सिंह ने कहा, 'सोशल मीडिया मौजूदा दौर में काफी लोकप्रिय मीडिया बन गया है। इसमें आम आदमी की आवाज को विस्तारित करने की बड़ी शक्ति है। विश्व सोशल मीडिया दिवस पर मैं हर किसी से आग्रह करता हूं कि वह समाज में सकारात्क प्रभाव पैदा करने में इस शक्तिशाली औजार का इस्तेमाल बुद्धिमत्तापूर्वक और जिम्मेदारी से करे।'
मल्टी प्लेटफॉर्म मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र की कंपनी मशैबल द्वारा वैश्विक संचार पर सोशल मीडिया के प्रभाव की पहचान करने और उसका उत्सव मनाने के बाद 30 जून को सोशल मीडिया दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Source : IANS