IAS मैडम पर MLA ने कर डाला बेहद ही घटिया कमेंट, मच गया बवाल

स्थानीय पंचायत देवीकुलम के वाणिज्यिक परिसर में अवैध निर्माण कर रहा था, जिस पर सब कलेक्टर रेणु राज ने रोक लगा दी थी.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IAS मैडम पर MLA ने कर डाला बेहद ही घटिया कमेंट, मच गया बवाल

स्थानीय पंचायत देवीकुलम के वाणिज्यिक परिसर में अवैध निर्माण कर रहा था.

Advertisment

केरल के मन्नार में अवैध निर्माण रुकवाने पहुंची महिला IAS अधिकारी रेणु राज को विधायक की बदमीजी का सामना करना पड़ा. पूरा मामला मन्नार के देवीकुलम का है, जहां के एक वाणिज्यिक परिसर में अवैध निर्माण चल रहा था. सब कलेक्टर रेणु राज को यह अवैध निर्माण रास नहीं आया और उन्होंने इसे रोकने की कोशिश के तहत निर्माण स्थल पर जा पहुंची. लेकिन आईएएस अधिकारी की ये दखलअंदाजी स्थानीय विधायक एस. राजेंद्रन को बिल्कुल पसंद नहीं आई. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक ने रेणु राज की कार्रवाई पर अपना आपा खो दिया और उन्हें बे-दिमाग बता डाला. विधायक के इस भद्दे कमेंट का एक वीडियो भी बन गया, जो देश भर के तमाम समाचार चैनलों पर चलाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- लड़के ने कहा- अगर तू मुझे न मिली तो तेरा चेहरा खराब कर दूंगा, बात नहीं बनी तो स्कूल के बाहर ही कर डाला ये कांड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय पंचायत देवीकुलम के वाणिज्यिक परिसर में अवैध निर्माण कर रहा था, जिस पर सब कलेक्टर रेणु राज ने रोक लगा दी थी. जब ये खबर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक एस. राजेंद्रन तक पहुंची तो वे आग बबूला हो उठे. उन्होंने रेणु राज के लिए बेहद ही घटिया टिप्पणी की. विधायक ने बोला, ''यह पहला मौका है जब सरकार ही सरकार से एनओसी की मांग कर रही है. मैंने इससे पहले कभी इतने स्मार्ट लोग नहीं देखे. बिल्डिंग के निर्माण के कामकाज देखना पंचायत का काम है, उनका काम नहीं है. उन्हें इस बारे में जानने और समझने की जरूरत है. ऐसे लोग बिना कॉमन सेंस और दिमाग के ही यहां आ गए हैं.''

ये भी पढ़ें- सऊदी अरब में 6 साल के लड़के का 'सिर कलम', वजह जानने के बाद पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

विधायक द्वारा दी गई इस टिप्पणी पर देश भर में उनकी आलोचना हो रही है. विधायक की इस टिप्पणी पर रेणु राज ने कहा, ''अवैध कंस्ट्रक्शन को लेकर पंचायत को 6 फरवरी को एक मेमो जारी किया गया था, लेकिन यहां काम अब भी चल रहा है, जिसके खिलाफ मैंने एक्शन लिया. घटना के शुरू में मैं काफी निराश हो गई थी, पर विधायक के इस बर्ताव के बाद मुझे मेरे सीनियर्स, मीडिया और पॉलीटिकल लीडर्स का सपोर्ट मिला. मुझे यकीन है कि मैंने सही काम किया है.''

ये भी पढ़ें- नाले में डुबकी लगाकर शादी करने मंडप में पहुंचा दूल्हा! पूरा मामला जान उड़ जाएंगे होश

वहीं दूसरी ओर केरल के राजस्व मंत्री ने भी विधायक के इस भद्दे कमेंट की आलोचना की है. उन्होंने रेणु राज का समर्थन करते हुए कहा कि निर्माण कार्य रोकने का उनका फैसला कानून के हिसाब से बिल्कुल ठीक है. मंत्री ने कहा कि जब सब कलेक्टर कानून के हिसाब से काम कर रही हैं तो हमें उनका पूरा साथ देना चाहिए.

Source : Sunil Chaurasia

kerala IAS Officer Communist party Of India Marxist Mannar renu raj ias officer renu raj sub collector renu raj cpi marx
Advertisment
Advertisment
Advertisment