कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की मुश्किलें बढ़ सकती है। कर्नाटक पुलिस महासंघ के प्रमुख शशिधर वेणुगोपाल ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सिद्धारमैया, उनके 28 मंत्रियों और 21 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त के पास शिकायत की है।
लोकायुक्त ने वेणुगोपाल की शिकायत को स्वीकार कर लिया है।
वेणुगोपाल का कहना है कि नए वर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस अधिकारियों के तबादले में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ जिसमें सीएम और उनके मंत्री शामिल हैं।
आपको बता दें की 31 दिसबंर 2016 को कर्नाटक में 41 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये गए थे। वेणुगोपाल का आरोप है कि पुलिस अधिकारियों ने मनचाहे तबादले के लिए मंत्रियों को घूस दी।
31 दिसंबर को जिन आला अधिकारियों का तबादला हुआ था, उनमें बेंगलुरु शहर के पुलिस कमिश्नर एनएस मेघरिक भी शामिल थे।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau