ऐसा लगता है कि उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजनीतिक अस्थिरता हाल-फिलहाल दूर नहीं होने वाली. इस आलोक के बावजूद कि पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh) रविवार शाम को सूबे के 10वें मुख्यमंत्री बतौर शपथ लेने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक पुष्कर सिंह धामी के नाम पर नए मुख्यमंत्री के रूप में मुहर लगने के बाद पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता असहज हैं. अटकलें तो ऐसी भी हैं कि सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) दिल्ली में हैं, उनके साथ लगभग तीन दर्जन विधायक हैं जो इस्तीफा देने को तैयार हैं. हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) भी दिल्ली पहुंचे हुए हैं. इस बीच कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ नेता बिशन सिंह चुफाल ने दोनों की नाराजगी की पुष्टि की है. इस बीच पुष्कर सिंह ने रविवार को पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर समीकरण साधने की कोशिश की है.
पुष्कर का नाम सामने आते ही विरोध हुआ शुरू
जब से राज्य के भावी सीएम के रूप में पुष्कर सिंह धामी का नाम सामने आया है कुछ वरिष्ठ मंत्री युवा मुख्यमंत्री की कैबिनेट में रहें या न रहें इस पर भी विचार करते बताए जा रहे हैं. नए मुख्यमंत्री के नाम पर कुछ वरिष्ठ नेताओं ने कोई गुप्त बैठक की, ऐसी भी चर्चा है. सूत्र बता रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत से बात की है. गृह मंत्री ने दोनों नेताओं को नए मुख्यमंत्री के साथ सहयोग करने को कहा है. बीजेपी से जुड़े कुछ और वरिष्ठ नेता भी इस निर्णय से स्वयं को असहज पा रहे हैं. कई वरिष्ठ मंत्री नए मुख्यमंत्री के अधीन मंत्री बनने से भी स्वयं को असहज बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः ओवैसी का चैलेंज CM योगी को स्वीकार, बोले थे- 2022 में नहीं बनने देंगे मुख्यमंत्री
दिल्ली में हैं सतपाल महाराज
सतपाल महाराज तो गृह मंत्री से बातचीत होने के बावजूद दिल्ली में भी डेरा डाले बैठे हैं. अन्य वरिष्ठ मंत्री भी नाराज होकर मुंह फुलाए बैठे हैं. अब शाम को शपथ में कितने पुराने मंत्री शपथ लेंगे तभी पूरी कहानी का खुलासा हो सकेगा. तीरथ सिंह रावत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे बंशीधर भगत से जब धामी के नाम पर राज्य बीजेपी में नाराजगी और 35 बागी विधायकों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैंने कहीं पढ़ा है कि 35 एमएलए दिल्ली पहुंचे हैं. ये 35 लोग कौन हैं उनके नाम बताइए? ये सारी खबरें महज अफवाह हैं, पार्टी के सभी नेता एकजुट हैं. इसी तरह बीजेपी एमएलए धन सिंह रावत ने कहा, 'उत्तराखंड में सभी इस फैसले से खुश हैं. आज केवल सीएम पुष्कर सिंह धामी शपथ लेंगे.'
यह भी पढ़ेंः अधीर रंजन चौधरी नहीं रहेंगे लोकसभा में कांग्रेस नेता, सोनिया गांधी फेंट रहीं पत्ते
धामी ने की तीरथ-त्रिवेंद्र सिंह से भेंट
इन सभी अटकलों के बीच उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी ने अपने पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों तीरथ सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. धामी को शनिवार को उत्तराखंड विधानमंडल दल ने अपना नेता चुना था. वह रविवार को राज्य के नए सीएम के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. हालांकि कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ नेता बिशन सिंह चुफाल ने दोनों की नाराजगी की पुष्टि की है. वह कह रहे हैं कि बेहतर होगा कि नाराजगी सार्वजनिक करने के बजाय प्रदेश अध्यक्ष के सामने अपनी बात रखी जाए. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें न्योता भेजा जाता है, तो वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
HIGHLIGHTS
- पुष्कर सिंह धामी के नाम पर बीजेपी नेताओं में नहीं सहमति
- भाजपा के दिग्गज नेता आलाकमान के चयन पर हुए असहज
- कई दर्जन विधायकों के दिल्ली आने की भी अटकलें तेज