कर्नाटक में एक बार फिर कांग्रेस और जेडीएस के बीच सियासी घमासान शरू हो गया है. जेडीएस सुप्रीमो एच डी देवगौड़ा ने कहा कि कांग्रेस के कहने पर गठबंधन हुआ था लेकिन अब जिस तरह से कांग्रेस बात कर रही है उन्हें लगता नहीं है कि सरकार ज़्यादा दिन चल पाएगी. वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमार स्वामी ने कहा कि देवेगौड़ा के बयान का मीडिया ने गलत मतलब निकाला.
गुरुवार को मुख्यमंत्री एच.डी.कुमारस्वमी और उप मुख्यमंत्री जी.परमेश्वर ने गठबंधन सरकार के एक साल के काम काज का लेखा जोखा जनता के सामने रख कर सरकार की छवि सुधारने की कोशिश की थी, लेकिन कुछ ही घंटों बाद आज पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सुप्रीमो एच.डी. देवेगौड़ा ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि वो गठबंधन नही चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने ही गठबंधन पर जोर दिया. देवेगौड़ा ने कहा उन्हें लगता है मध्यावधि चुनाव होंगे क्योंकि कांग्रेस ने कहा था कि वो हमें समर्थन करेंगे लेकिन अब सब देख रहे है कि कांग्रेस क्या कर रही है.
जेडीएस सुप्रीमों ने आगे कहा कि, इस बात में कोई शक नहीं है कि चुनाव होंगे, कांग्रेस ने कहा था कि 5 साल तक वो हमारा समर्थन करेंगे लेकिन उनका व्यवहार अब सब लोग देख रहे है. हमारे लोग स्मार्ट है, इस देश ने बहुत चुनाव देखे है. हालांकि कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव का कहना है कि वो जेडीएस के साथ है और देवेगौड़ा किस संदर्भ में ये बयान दिया है वह नहीं जानते. दिनेश गुंडूराव के मुताबिक कुमारस्वमी उनके मुख्यमंत्री है और वो सरकार से खुश है ऐसे में चुनाव जल्द होने की कोई सवाल है नही उठता है.
HIGHLIGHTS
- कर्नाटक में चढ़ा सियासी पारा
- कांग्रेस और जेडीएस में छिड़ा संग्राम
- सीएम कुमार स्वामी ने किया बचाव