प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के खिलाफ सोशल मीडिया पर 'दुर्भावनापूर्ण अभियान' चलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कांग्रेस (congress) ने शनिवार को कहा कि पार्टी इस बाबत पुलिस कार्रवाई के लिए राज्यों की राजधानियों में प्राथमिकी दर्ज करवाएगी. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस(एआईएमसी) की अध्यक्ष सुष्मिता देव (Sushmita Dev) ने कहा, 'कांग्रेस की महिला इकाई एआईएमसी पूरे देश में सोमवार को एफआईआर (FIR) दर्ज करवाएगी.'
पूर्वी उत्तरप्रदेश की प्रभारी कांग्रेस महासचिव नियुक्त की गईं प्रियंका गांधी सोमवार को औपचारिक रूप से अपना पदभार संभालेंगी.
देव ने कहा कि एफआईआर दर्ज करने का काम दिल्ली से शुरू होगा. उन्होंने कहा, 'जब से प्रियंका गांधी ने सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया है, कई भाजपा नेताओं ने अपमानजनक टिप्पणियां की हैं. हमने उन्हें नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया गया.'
इसे भी पढ़ें: राहुल का सपना सबसे पहले पूरा करेंगे CM गहलोत, राजस्थान में लागू करेंगे यूनिवर्सल बेसिक इनकम !
देव ने कहा कि इसका उद्देश्य राजनीति को महिलाओं के लिए एक सुरक्षित जगह बनाना है.
उन्होंने कहा, 'आज राजनीति में बहुत महिलाएं नहीं हैं, क्योंकि उन्हें इस तरह के उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है. हमारा उद्देश्य केवल प्रियंका के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरुद्ध कार्रवाई करना नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया या कहीं भी इस तरह के हमले की शिकार महिला के समर्थन में है.'
Source : IANS