Advertisment

सिंघवी के खिलाफ बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाया पार्टी विरोधी काम का आरोप, राहुल को लिखी चिट्ठी

पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष अधिरंजन चौधरी ने अपनी ही पार्टी के सांसद और वकील अभिषेक मनु सिंघवी पर कांग्रेस के खिलाफ काम करने का आरोप लगाते हुए अध्यक्ष राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर शिकायत की है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सिंघवी के खिलाफ बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाया पार्टी विरोधी काम का आरोप, राहुल को लिखी चिट्ठी

पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधिरंजन चौधरी

Advertisment

पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष अधिरंजन चौधरी ने अपनी ही पार्टी के सांसद और वकील अभिषेक मनु सिंघवी पर कांग्रेस के खिलाफ काम करने का आरोप लगाते हुए अध्यक्ष राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर शिकायत की है।

चिट्ठी में चौधरी ने आरोप लगाया है कि सिंघवी राज्य में पार्टी हित के खिलाफ जाकर काम कर रहे हैं जिसका सीधा नुकसान कांग्रेस को होगा।

गौरतलब है कि बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव में केंद्रीय बलों की नियुक्ति को लेकर अभिषेक मनु सिंघवी कोर्ट में ममता बनर्जी सरकार की तरफ से इसका विरोध कर रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ कोलकाता हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर अधिरंजन चौधरी ने निष्पक्ष पंचायत चुनाव के लिए राज्य में केंद्रीय बलों की नियुक्ति को जायज ठहराया है।

और पढ़ें: सलमान की जमानत पर सस्पेंस, केस में सुनवाई कर रहे जज का हुआ तबादला

अभिषेक मनु सिंघवी के ममता सरकार का पक्ष लेने पर राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अधिरंजन चौधरी ने इस मुद्दे को राहुल गांधी के सामने उठाने का फैसला लिया।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर पहले से ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तृणमूल कांग्रेस ( टीएमसी) के बीच राजनीतिक उठापटक जारी है।

पंचायत चुनाव को लेकर बीते शुक्रवार को भी दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी जिसमें 25 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे।

इससे पहले 4 अप्रैल को टीएमसी से बीजेपी में आए मुकुल राय ने कहा था कि, वो राज्य में निष्पक्ष चुनाव के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी। राज्य के 20 जिलों में 1 मई, 2 मई, और पांच मई को पंचायत चुनाव होने हैं।

और पढ़ें: ट्रंप ने चीन को दी 100 अरब अतिरिक्त आयात शुल्क की चेतावनी

Source : News Nation Bureau

Adhir Ranjan Abhishek Singhvi
Advertisment
Advertisment