आम आदमी पार्टी की बढ़ी मुश्किलें, कांग्रेस ने एनडी गुप्ता के नामांकन को रद्द करने की रखी मांग

कांग्रेस नेता अजय माकन ने आप के तीन राज्यसभा उम्मीदवारों में से एक एन डी गुप्ता के नामांकन रद्द करने की मांग की है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
आम आदमी पार्टी की बढ़ी मुश्किलें, कांग्रेस ने एनडी गुप्ता के नामांकन को रद्द करने की रखी मांग

कांग्रेस नेता अजय माकन (फाइल फोटो)

Advertisment

आम आदमी पार्टी (आप) के लिए राज्यसभा की सीटों का बंटवारा गले का फांस बन गया है। लंबे विवाद के बाद तीन नाम सुलझाने के बाद अब कांग्रेस ने AAP पर नया आरोप लगा दिया है।

कांग्रेस नेता अजय माकन ने आप के तीन राज्यसभा उम्मीदवारों में से एक एन डी गुप्ता के नामांकन रद्द करने की मांग की है।

अजय माकन ने एन डी गुप्ता के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की है जिसमे उन्होंने दिल्ली में रिटर्निंग ऑफिसर को कहा है कि वे लाभ के पद पर होने के बावजूद उम्मीदवार बने हैं।

अजय माकन ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस ने आप के राज्यसभा उम्मीदवार एन डी गुप्ता के नामांकन को खारिज करने की मांग की है। एन डी गुप्ता बीजेपी, मोदी और जीएसटी के समर्थक हैं, वे केंद्र सरकार के 1.75 लाख करोड़ के राष्ट्रीय पेंशन स्कीम ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं। वह चुनाव से पहले भी उस पद पर बने हुए हैं।'

उन्होंने एक और ट्वीट किया, 'AAP-BJP भाई भाई! लाभ का पद बीजेपी द्वारा, राज्य सभा AAP से आई! कांग्रेस की मांग- रद्द हो AAP के एनडी गुप्ता का राज्यसभा नामांकन।'

बता दें कि संविधान के अनुच्छेद 102 के तहत कोई भी व्यक्ति लाभ के पद पर रहते हुए राज्यसभा या लोकसभा की सदस्यता नहीं ले सकता है।

इससे पहले अजय माकन ने राज्यसभा उम्मीदवारों के तीनों नामों में से एक कारोबारी सुशील गुप्ता पर भी सवाल उठाते हुए कहा था कि राज्यसभा जाने के लिए हाल ही में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था।

माकन ने ट्विटर पर सुशील गुप्ता का इस्तीफा पत्र डालते हुए लिखा था, '28 नवंबर को सुशील गुप्ता मेरे पास अपना इस्तीफा लेकर आए थे। जब मैंने उनसे पूछा कि क्यों, तो उन्होंने कहा कि सर मुझे राज्यसभा का वायदा करा है। मैंने मुस्कुराया, संभव नहीं। उन्होंने भी मुस्कुराया, सर आप नहीं जानते।'

शुक्रवार को राज्यसभा की तीनों सीटों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख थी, वहीं नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 8 जनवरी है। राज्यसभा की दिल्ली की तीनों सीटों पर वोटिंग 16 जनवरी को होगी।

और पढ़ें: अवैध रिश्ते में महिला अपराधी होंगी या नहीं ? संविधान पीठ करेगी सुनवाई

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस का आरोप है कि लाभ के पद पर होने के बावजूद राज्यसभा उम्मीदवार
  • राज्यसभा की दिल्ली की तीनों सीटों पर वोटिंग 16 जनवरी को होगी

Source : News Nation Bureau

BJP congress delhi rajya-sabha aam aadmi party Ajay Maken N D Gupta
Advertisment
Advertisment
Advertisment