Congress alleges IB interrogating people who interacted with Rahul Gandhi: कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ बातचीत करने वाले लोगों से पूछताछ कर रहा है. संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट में कहा- आईबी ऐसे कई लोगों से पूछताछ कर रही है, जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ बातचीत की थी. जासूस हर तरह के सवाल पूछ रहे हैं और उन्हें सौंपे गए ज्ञापन की कॉपीज भी चाहते हैं. यात्रा के बारे में कुछ भी गोपनीय नहीं है लेकिन स्पष्ट रूप से मोदी और शाह (जी2) घबराए हुए हैं!
कांग्रेस ने पहले आरोप लगाया था कि सरकार यात्रा को रोकने की कोशिश कर रही है, इस दौरान गांधी ने नागरिक समाज और अन्य स्थानीय समूहों के साथ बातचीत की. यात्रा शनिवार को दिल्ली पहुंची. वह दो जनवरी तक अवकाश पर हैं. यात्रा तीन जनवरी से फिर शुरू होगी.
चीन-पाकिस्तान से होगी एक साथ भिडंत: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो पूर्व सैन्य अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं. इसमें वो कह रहे हैं कि चीन और पाकिस्तान एकजुट हो चुके हैं. अगर भारत का एक के साथ युद्ध होता है, तो दोनों देशों से एक साथ निपटना पड़ेगा, क्योंकि वो बहुत करीब आ चुके हैं. पहले भारत ने पाकिस्तान और चीन को अलग-अलग करके निपटने की रणनीति पर काम किया था, लेकिन मोदी सरकार की वजह से दोनों देश एक दूसरे के बहुत करीब आ चुके हैं. ऐसे में अगर भारत का किसी एक देश के साथ युद्ध होता है, तो दूसरा देश स्वत: हमारे खिलाफ दूसरे का साथ देने लगेगा.
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी से मुलाकात करने वालों पर आईबी की नजर
- राहुल से मिलने वाले लोगों से पूछताछ कर रही आईबी
- राहुल गांधी बोले-साल 2014 के बाद से देश हुआ कमजोर