गन्ना किसानों की बदहाली को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार देश के गन्ना किसानों की परेशानी पर ध्यान नहीं दे रही है और पाकिस्तान से चीनी खरीद रही है।
सुरजेवाला ने कहा, 'देश भर के 130 से अधिक किसान संगठन मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते एक से दस जून तक गांव बंदी आंदोलन कर रहे हैं। यह पहला अवसर नहीं है कि किसानों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा दिखाया हो। पिछले चार सालों से यही हालत बने हुए हैं।'
अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए उन्होंने चार पन्नों का एक लेटर जारी कर किसानों के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला।
उन्होंने दावा किया, 'किसान खेतों की अपेक्षा सड़कों पर आंदोलित दिखाई देता है। लेकिन सत्ता के अहंकार का आलम यह है कि वो किसानों की मांगों को सुनने के बदले उनके सीने में गोलियां उतार देती है, तो कभी उन्हें जेलों में ठूस दे रही है।'
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau