Advertisment

'अप्रैल फूल डे' के मौके पर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- 'बहुत हुआ भ्रष्टाचार, नीरव मोदी अपना है यार'

1 अप्रैल यानी 'अप्रैल फूल दिवस' के मौके पर कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
'अप्रैल फूल डे' के मौके पर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- 'बहुत हुआ भ्रष्टाचार, नीरव मोदी अपना है यार'

भारतीय जुमला पार्टी (ट्ववीटर फोटो)

Advertisment

'अप्रैल फूल डे' के मौके पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। कांग्रेस ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और मोदी सरकार पर देश की जनता को 'अप्रैल फूल' बनाने का आरोप लगाया और एक वीडियो भी जारी किया।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने उसे 'भारतीय जुमला पार्टी' करार दिया।

ट्विटर पर कांग्रेस ने #HappyJumlaDivas के साथ बीजेपी पर जमकर तंज कसे। कांग्रेस ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी की ओर से 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान जनता के खाते में 15 लाख रुपये जमा कराने के किए गए वादे समेत कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा है।

कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, 'पीएम मोदी जी के जुमले के अनुसार, हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपये जमा हो चुके हैं। देश का हर शहर स्मार्ट सिटी बन चुका है। जहां रोबोट घर-घर से कचरा उठा रहे हैं। सरकार ने 200 करोड़ नई नौकरियां दे दी हैं, मंगल ग्रह के एलियन भी आकर भारत में नौकरी कर रहे हैं।'

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो ट्वीट कर कहा, 'पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाया है और नोटबंदी के जरिए घर की महिलाओं द्वारा छुपाकर रखा गया कालाधन निकलवाया है।'

वीडियो में पीएनबी के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले हीरा कारोबारी नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और स्वच्छता अभियान का जिक्र किया। वीडियो में कहा गया है, 'मोदी का समर्थन करते हुए नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पीएनबी बैंक का सारा धन उड़ा ले गए और उन्हें इसके ईनाम में विदेश यात्रा मिली है।'

वीडियों में 'गंगा सफाई अभियान' पर भी कांग्रेस ने तंज कसा है। वीडियो में गंगा में फैली गंदगी को दिखाते हुए कहा गया है कि गंगा इतनी साफ है कि आप उसमें डुबकी लगाकर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर देख सकते हैं। एक अन्य ट्वीट में पीएम मोद पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने लिखा, 'बहुत हुआ भ्रष्टाचार, नीरव मोदी अपना है यार।'

कांग्रेस ने एक ट्वीट में पीएम मोदी की तस्वीर को शेयर करते हुए कहा, 'ना ही सोच ना ही उम्मीद, बीजेपी ने अपना 2019 का स्लोगन जारी कर दिया है।'

और पढ़ेंः CBSE लीक मामला: गिरफ्तार टीचर्स को कोर्ट ने 2 दिन की रिमांड पर भेजा

Source : News Nation Bureau

PM modi congress News in Hindi nirav modi april fool Mehul Choksi PNB Scam happyjumladivas unemployed youths
Advertisment
Advertisment