कांग्रेस ने Howdy Modi कार्यक्रम की निंदा की, कहा- PM मोदी भारत की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे

आनंद शर्मा ने कहा कि मोदी की अन्य राष्ट्राध्यक्षों व शासनाध्यक्षों से मुलाकात नियमित गतिविधि थी और यह यूएनजीए में मानक प्रक्रिया का हिस्सा थी

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
कांग्रेस ने Howdy Modi कार्यक्रम की निंदा की, कहा- PM मोदी भारत की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे

आनंद शर्मा (फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सप्ताह भर लंबे अमेरिका दौरे से लौटने के एक दिन बाद कांग्रेस ने रविवार को सरकार की निंदा की और कहा कि ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी समारोह में जनता द्वारा प्रदर्शित जबरदस्त प्यार के बावजूद यह भारत की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका. कांग्रेस ने हालांकि पाकिस्तान, आतंकवाद से बने लगातार खतरे और जम्मू एवं कश्मीर पर मोदी के रुख का समर्थन किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने एक बयान में कहा, "कांग्रेस निराशा के साथ कहती है कि ह्यूस्टन के समारोह में जनता की गर्मजोशी और विशेष मित्रता के बावजूद बहुप्रचारित मोदी-ट्रंप मुलाकात भारत की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी. शर्मा ने कहा कि दौरे का कोई ठोस परिणाम नहीं निकला, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समारोहों को न्यायोचित ठहरा सके.

यह भी पढ़ें- VIDEO: राजनाथ सिंह का सोल्जर अवतार, INS विक्रमादित्‍य पर थामी मशीन गन और बरसा दीं गोलियां 

शर्मा ने कहा, "प्रधानमंत्री अमेरिकी बाजार को निर्यात के लिए वरीयता की सामान्यीकृत प्रणाली (जीएसपी) को बहाल करने, भारतीय पेशेवरों के लिए एच1-बी वीजा की संख्या घटाए जाने के कदम और वीजा शुल्क में भारी वृद्धि को वापस लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को राजी नहीं कर पाए."उन्होंने कहा कि व्यापार सौदा पूरा न हो पाने से उद्योग और निर्यातकों को निराशा हाथ लगी. शर्मा ने कहा कि मोदी की अन्य राष्ट्राध्यक्षों व शासनाध्यक्षों से मुलाकात नियमित गतिविधि थी और यह यूएनजीए में मानक प्रक्रिया का हिस्सा थी. उन्होंने कहा, "इनका कोई खास महत्व नहीं है, जैसा कि सरकार-भाजपा के प्रोपेगंडा में दावा किया गया है. प्रधानमंत्री के दौरे पर भाजपा का उत्साह हास्यास्पद है और इसमें जश्न का कोई कारण नहीं है."

यह भी पढ़ें- बेटी ऐश्वर्या को न्याय दिलाने के लिए डीजीपी से मिले चंद्रिका राय, राबड़ी आवास में नहीं मिली एंट्री

उन्होंने कहा कि यदि सरकार मोदी के दौरे के आंकलन को राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ साझा करे, तो कांग्रेस उसकी प्रशंसा करेगी. शर्मा ने कहा, "यह सबसे उचित समय है कि सरकार वास्तविक मुद्दों पर ध्यान दे, और प्रोपेगंडा से बाज आए."कांग्रेस नेता ने हालांकि पाकिस्तान पर मोदी के रुख का समर्थन किया. उन्होंने कहा, "कांग्रेस प्रधानमंत्री और सरकार द्वारा पाकिस्तान और आतंकवाद के लगातार खतरे पर अपनाए गए रुख से पूरी तरह सहमत है.

यह भी पढ़ें- अमेरिका से पाकिस्तान पहुंचे इमरान खान ने की पीएम नरेंद्र मोदी की नकल, फिर अलापा कश्मीर राग

हम भारत के दृढ़ रुख को दोहराने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई देते हैं कि जम्मू एवं कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इसका भारत के साथ विलय अंतिम और अपरिवर्तनीय है."कांग्रेस ने सरकार के इस रुख का भी समर्थन किया कि जम्मू एवं कश्मीर से संबंधित सभी मुद्दे भारत का आंतरिक मामला है और इसमें किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की आवश्यकता नहीं है. राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता शर्मा ने यूएनजीए में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भड़काऊ बयानों की निंदा की.

Narendra Modi BJP congress Anand Sharma Howdy Modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment