सीबीआई (CBI) के पूर्व प्रमुख आलोक वर्मा (Alok Verma) का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस (Congress) ने मोदी सरकार (Modi Government) से मुख्य सतर्कता आयुक्त को तत्काल हटाने की मांग की है. कांग्रेस ने कहा है कि सीवीसी (CVC) मोदी सरकार के हितों को साधने में लगे हुए हैं. लिहाजा उन्हें इस पद पर रहने का अधिकार नहीं है.कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने मुख्य सतर्कता आयुक्त केवी चौधरी को बर्खास्त करने की मांग की है.
मनु सिंघवी ने कहा कि सीवीसी मोदी सरकार के लिए काम कर रही है. केवी चौधरी मोदी सरकार के वकील के रूप में कार्य कर रहे हैं. सीवीसी को बर्खास्त किया जाना चाहिए या इस्तीफा ले लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि केवी चौधरी (K.V. Chowdhury) लगातार मोदी सरकार को फायदा पहुंचाने के लिए अलग-अलग तरीकों में लगे हैं. वह सरकार को फायदा पहुंचाने के लिए सीबीआई के विशेष डायरेक्टर राकेश अस्थाना के लिए लॉबिंग कर रहे हैं.
सिंघवी ने कहा, 'संविधान का उल्लंघन करने के लिए सीवीसी को हर हाल में जाना होगा. वह अस्थाना के एक दूत के रूप में काम कर रहे हैं. यह स्पष्ट है कि वह सरकार के एक एजेंट और दूत के रूप में काम कर रहे हैं.'
उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली चयन समिति ने अस्थाना के आरोपों के आधार पर वर्मा को हटा दिया, जिनके खिलाफ एफआईआर को रद्द करने से दिल्ली उच्च न्यायालय ने हाल ही में इंकार कर दिया.
सिंघवी ने कहा, 'सीवीसी भूल गए हैं कि उन्हें जनहित में सतर्क होना है, उन्हें राष्ट्र के लिए सतर्क होना है, उन्हें अस्थाना के लिए सतर्क नहीं होना है, उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं के हाथों की कठपुतली, एक सतर्क कठपुतली, नहीं बननी है, जो अस्थाना को सीबीआई प्रमुख बनाना चाहते हैं.'
कांग्रेस नेता ने मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के एक स्पष्ट संदर्भ में कहा, 'सवाल उठता है कि किसके इशारे पर सीवीसी काम कर रहे हैं? इस देश पर तानाशाही तरीके से शासन कर रहे दो शीर्ष लोगों के अलावा और किसी के इशारे पर नहीं.'
इसे भी पढ़ें : विपक्ष अपना साम्राज्य खड़ा करना चाहते हैं, हम जनता को सशक्त करना चाहते हैं: पीएम मोदी
सिंघवी ने कहा, 'कठपुतली नचाने वाले ये आका सिर्फ कुछ छिपाने के लिए ये सब कर रहे हैं. राफेल जैसी कोई चीज छिपाने के लिए और सिर्फ राफेल के कारण ही वे सीवीसी को कठपुतली की तरह नचाने की कोशिश कर सकते हैं.'
(इनपुट एजेंसी)
Source : Mohit raj dubey