उरी हमले पर विशेष सत्र बुलाए केंद्र सरकार - कांग्रेस

जम्मू कश्मीर में उरी हमले के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार से उरी हमले और देश की वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
उरी हमले पर विशेष सत्र बुलाए केंद्र सरकार - कांग्रेस

फाइल फोटो

Advertisment

जम्मू कश्मीर में उरी हमले के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार से उरी हमले और देश की वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि पूरा देश पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन सरकार से चाहती है लेकिन पीएम मोदी ने कोझिकोड में सिर्फ भाषण से काम चला दिया। उरी हमले के 9 दिन बाद भी ना तो सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई की है और ना ही इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को कोई सजा दी है।

उरी हमले को लेकर पीएम मोदी पर भड़के कांग्रेस नेता सिंघवी

1.देश की सुरक्षा और पाकिस्तान के खिलाफ सरकार की नीति भी साफ नहीं है। इसके साथ ही सरकार को देश की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय करनी चाहिए।

2. उरी हमले के बाद जैसे हालात है सरकार को कार्रवाई भी उसी हिसाब से करनी चाहिए लेकिन सरकार इसमें असफल है।

3.देश की सुरक्षा के लिए मोदी सरकार ने 2 और एनएसजी कमांड देश में बनाने की बात की थी जो आज तक नहीं बनाया गया।

4.कांग्रेस का मानना है कि पाकिस्तान एक आतंकी देश है और उसके साथ उसी हिसाब से बर्ताव होना चाहिए।

6.सामरिक हितों में संयम बरतना ठीक लेकिन अगर उसका रिजल्ट ना मिले तो ऐसी राजनीति का क्या फायदा।

7.उरी हमले पर कार्रवाई नहीं होने पर पूरे विश्व में भारत पर हंसेगा और देश की छवि भी खराब होगी

8. प्रधानमंत्री का भाषण सिर्फ सामरिक अस्पष्टता को दर्शाता है

9. रूस हमारा दोस्त हुए भी पाकिस्तान के साथ सैन्य युद्ध अभ्यास कर रहा है। ये मोदी सरकार की विफलता है

Source : News Nation Bureau

Abhishek Manu Singhvi Special Parliament session Uri Attack
Advertisment
Advertisment
Advertisment