PM मोदी के वाराणसी दौरे पर कांग्रेस के 8 सवाल, पूछा- काशी को क्योटो बनाया क्या?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को विकास परियोजनाओं की सौगात दी. वहीं, पीएम मोदी के बृहस्पतिवार को कार्यक्रम पर कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने पीएम मोदी से आठ सवाल किए हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
PM Modi in Varanasi

PM मोदी के वाराणसी दौरे पर कांग्रेस के 8 सवाल( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को विकास परियोजनाओं की सौगात दी. वहीं, पीएम मोदी के बृहस्पतिवार को कार्यक्रम पर कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने पीएम मोदी से आठ सवाल किए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पूछा कि काशी का विकास हो, ये हर देशवासी की इच्छा है, लेकिन मोदी जी ने 7 साल में बतौर सांसद क्या किया, इसका जवाब दें?. कांग्रेस के प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछे जाने पर सियासत भी गरमा गई है, लेकिन चलिए आपको बताते हैं कि कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी से वाराणसी दौरे के कार्यक्रम को लेकर कौन से 8 सवाल पूछे हैं.

यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, यूपी सरकार रखेगी अपना पक्ष

कांग्रेस के 8 सवाल

1- क्या गंगा मैया की गंदगी साफ हुई? 
साल 2013-14 में 32 गंदे नाले गंगा में गिरते थे, आज 34 गंदे नाले गिर रहे हैं. एसटीपी (STP) कभी चलता है और कभी नहीं. 

2- क्या काशी को क्योटो बनाया?
एक बारिश में ही बंद सीवर, जल भराव और सड़कों पर फैला कूड़ा-करकट चारों और है पर 'स्मार्ट सिटी' कहां है. 

3- कोरोना काल में काशी को अपने हाल पर क्यों छोड़ा?
राजन मिश्रा ने ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ दिया. छन्नूलाल मिश्रा को संस्कार के लिए बिटिया का शव नहीं मिला. 

4- क्या काशी में एक भी उद्योग लगा?
पांच लाख परिवारों को रोजगार देने वाला बनारस साड़ी उद्योग बंद होने की कगार पर है, हैंडलूम और पावरलूम बर्बाद हो रहे हैं, पर किया क्या?

5- 1,10,000 रुपये इस्तेमाल खर्च रख आप किसकी सेवा कर रहे हैं?
'रुद्राक्ष केंद्र', जिसे आम जन ब्याह-शादी के लिए कम खर्च पर इस्तेमाल करता था, अब प्राइवेट कंपनी के हाथ दे और 1,10,000 रुपये इस्तेमाल खर्च रख आप किसकी सेवा कर रहे हैं?

6- क्या काशी के पुरातन वैभव पर यह हमला उचित है?
बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर दर्जनों पौराणिक काल के मंदिरों को क्यों तुड़वाया? 300 साल पुरानी 250 बिल्डिंग को क्यों तोड़ा? क्या काशी के पुरातन वैभव पर यह हमला उचित है?

7- सरकार का काम क्या है, संरक्षण है या अतिक्रमण?
जीवन दायिनी और मोक्ष दायनी मां गंगा के अर्धचंद्राकार स्वरूप को, जो बनारस की पहचान है, व्यवसायिक कारणों से क्यों खराब किया? सरकार का काम इतिहास और संस्कार का संरक्षण है या अतिक्रमण?

8- निषाद समाज की आजीविका को क्यों छीना? 
काशी के मल्लाह और छोटी नाव चलाने वाले निषाद समाज की आजीविका को क्यों छीना? क्या वे काशी की ऐतिहासिक धरोहर का हिस्सा नहीं?

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी आज गुजरात में करेंगे कई परियोजनाओं का उद्घाटन

HIGHLIGHTS

  • पीएम मोदी के काशी कार्यक्रम पर कांग्रेस का सवाल
  • कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछे आठ सवाल
  • 'सरकार का काम क्या है, संरक्षण है या अतिक्रमण?'
congress congress-news पीएम मोदी PM Modi visit to Varanasi Congress has 8 questions on PM Modi Kashi to Kyoto कांग्रेस के पीएम से सवाल
Advertisment
Advertisment
Advertisment