आरजेडी और कांग्रेस गठबंधन के टूटने की खींचतान के बीच, बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि अब गठबंधन के सारे रास्ते बंद हो गए हैं, आरजेडी गलत बयानबाजी करती है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Congress interim chief Sonia Gandhi ) ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ( RJD leader Lalu Prasad Yadav ) से फोन पर बातचीत की है. कांग्रेस महासचिव प्रभारियों की बैठक में दिल्ली पहुंचे बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा है कि फिलहाल गठबंधन पूरी तरह से टूट चुका है. आज जो स्थिति है उसमें गठबंधन की कहीं से भी कोई गुंजाइश नहीं है. केवल गठबंधन के टूटने की बात नहीं है, दूरी भी काफी बढ़ गई है. हमारी ओर से अब सारे रास्ते बंद हैं, आरजेडी गलत बयान बाजी करती है. आगे क्या होगा इसका फैसला आलाकमान करेगा.
Congress interim chief Sonia Gandhi spoke with RJD leader Lalu Prasad Yadav yesterday over phone after the meeting of the party's general secretaries, State in-charges and Pradesh Congress Committee Presidents in Delhi. Details awaited.
(File photos) pic.twitter.com/76ZXeCF3U8
— ANI (@ANI) October 27, 2021
आरजेडी की ओर से उपचुनाव में पहले उम्मीवार उतारने और लालू यादव के इस बयान कि अगर कांग्रेस को चुनाव लड़ने दिया जाता तो जमानत जप्त हो जाती, इसपर झा ने कहा, कुशेश्वर स्थान में हारे हम छह हजार वोट से और तारापुर में हारे सात हजार वोट से.. उनकी (आरजेडी) स्थिति मजबूत है तो वो सात हजार वोट से हार गये, ये कैसे हो सकता है. दोनों की स्थिति कमजोर थी, दोनों हारे। उन्होंने कहा कि अब कभी भी आरजेडी और कांग्रेस साथ नहीं होंगे. अकेले दम पर बिहार में कांग्रेस नंबर वन पार्टी बनेगी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस मजबूती से बिहार में खुद को खड़ा करेगी। आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि उस दल में दो-तीन नेताओं को छोड़ दें तो कुछ है क्या, कुनबा ही साफ हो जायेगा.
I spoke to Sonia Gandhi. She asked me about my well-being & whereabouts. I said, I'm fine, your party is an all India party so get all like-minded people & parties together to form a strong alternative (to ruling party) & call a meeting of all people: RJD leader Lalu Prasad Yadav pic.twitter.com/LfibpAOUdM
— ANI (@ANI) October 27, 2021
वहीं लालू यादव की से बिहार प्रभारी भक्तचरण दास के लिये अपशब्द का प्रयोग किये जाने को लेकर मदन मोहन झा ने कहा, केंद्रीय राजनीति में हम इनका (लालू यादव) स्वागत करते हैं, लेकिन बिहार के किसी भी नेताओं को इस तरह से कहना उचित नहीं है. आरजेडी नेता को यह समझ लेना चाहिए कि बिना कांग्रेस के कुछ भी नहीं हो सकता है. आरजेडी जब भी सत्ता में आई है तो कांग्रेस की मदद से ही आई है. आगे जब कांग्रेस मदद करेगी तभी वे सत्ता में आ पाएंगे.
Source : News Nation Bureau