Advertisment

मोदी पर राहुल के हमले के बाद बीजेपी का पलटवार, कहा कांग्रेस भ्रष्टचार के क्रांतिकारियों का कुनबा

सर्जिकल स्‍ट्राइक पर जनरल डीएस हुड्डा के बयान पर राहुल गांधी के हथियार बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलने के बाद अब बीजेपी ने भी पलवटवार किया है.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मोदी पर राहुल के हमले के बाद बीजेपी का पलटवार, कहा कांग्रेस भ्रष्टचार के क्रांतिकारियों का कुनबा

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटो)

Advertisment

सर्जिकल स्‍ट्राइक पर जनरल डीएस हुड्डा के बयान पर राहुल गांधी के हथियार बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलने के बाद अब बीजेपी ने भी पलवटवार किया है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, कांग्रेस भ्रष्टचार के क्रांतिकारियों का कुनबा है जहां पर अगस्ता वेस्टलैंड भ्रष्टाचार को भी अगस्ता क्रांति बनाने की कोशिश होती है.इनका बस चले तो इन्होंने जितना भी भ्रष्टाचार किया है सभी को क्रांति बना देंगे.

इससे पहेला राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर जनरल डीएस हुड्डा के बयान को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीटर पर तीखे व्यंग किए थे. उन्होंने लिखा था जनरल भारत को आप पर नाज है. मिस्‍टर 36 सेना को अपनी संपत्‍ति मानते हैं और सेना को निजी संपत्‍ति के तौर पर इस्‍तेमाल करने में उन्‍हें कोई शर्म नहीं है. प्रधानमंत्री ने सर्जिकल स्‍ट्राइक को राजनीतिक धन की तरह इस्‍तेमाल किया और राफेल डील कराकर अनिल अंबानी की वास्‍तविक संपत्‍ति में 30,000 करोड़ का इजाफा कर दिया.

इससे पहले जनरल हुड्डा ने शुक्रवार को चंडीगढ़ लेक क्लब में आर्मी मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल में रोल ऑफ क्रॉस बॉर्डर ऑपरेशन एंड सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलते हुए कहा था, 'मुझे लगता है कि इसका (सर्जिकल स्ट्राइक) का बहुत ज्यादा प्रचार किया गया. हमला जरूरी था और हमलोगों ने इसे किया. अब इसका कितना राजनीतिकरण करना चाहिए था जो सही हो या फिर गलत, इसका जवाब नेताओं से पूछा जाना चाहिए.

उन्‍होंने कहा, सर्जिकल स्ट्राइक करने का यह मतलब नहीं है कि आतंकवाद खत्म हो जाए. इसका मकसद पाकिस्तान को करारा जवाब देना था. सर्जिकल स्ट्राइक से यह समझना कि अब आतंक खत्म हो गया या पाकिस्तान बाज आ जाएगा, गलत है. उन्होंने कहा कि स्ट्राइक एक ऑपरेशन था जो समय की मांग के अनुसार होता है. पाकिस्तान ने पठानकोट और उरी में आतंकी हमले किए गए थे और इसका जवाब देने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक जरूरी थी.

Source : News Nation Bureau

Mukhtar Abbas Naqvi Rahui Gandhi Rahul Gandhi slams pm narendra modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment