कर्नाटक उपचुनाव कांग्रेस, जेडी एस और सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए लिटमस टेस्ट माना जा रहा था, जिसमें गठबंधन पास हो गया है. 5 में से 4 सीटों पर सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की जीत हुई है. अब कांग्रेस और JDS के नेताओं ने इसे बीजेपी के खिलाफ जनादेश बताया है. सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं का कहना है कि यह राज्य में बीजेपी के खिलाफ जनादेश है और यह बताता है कि इस समय देश के लोग क्या सोच रहे हैं.
Definitely. In any democratic result, election process...people's mandate is very important. It's the direction to the people of this country: Karnataka Minister DK Shivakumar, when asked 'will it (#KarnatakaByElection2018) give a message to the whole nation before 2019 election' pic.twitter.com/nvgsPmqCsI
— ANI (@ANI) November 6, 2018
कांग्रेस नेता और कर्नाटक सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार ने चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया, ‘निश्चित ही यह लोकतांत्रिक परिणाम है. चुनावी प्रक्रिया में लोगों का रुझान बहुत मायने रखता है. यह परिणाम बताता है कि इस समय देश के लोगों की क्या सोच है.
People have rejected BJP. It is also a rejection of Modi govt. Bypoll results will send a message to the entire country that the time for change has come: Dinesh Gundu Rao, as Congress-JD(S) alliance, leads on 4 out of 5 seats in #KarnatakaByElection2018 pic.twitter.com/WpXZrpWpFc
— ANI (@ANI) November 6, 2018
गठबंधन के नेता दिनेश गुंडू राव ने बताया कि लोगों ने बीजेपी को नकार दिया है. साथ ही लोगों ने मोदी सरकार को भी नकार दिया है. उपचुनाव से पूरे देश को परिवर्तन का संदेश गया है. बता दें कि रामनगरम और मांड्या से जेडीएस तो जामखंडी व बेल्लारी से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत की घोषणा कर दी गई है. शिमोगा सीट पर अभी हार-जीत की घोषणा नहीं की गई है. शिमोगा से बीजेपी के प्रत्याशी बीवाई राघवेंद्र आगे चल रहे हैं. अन्य किसी सीट पर बीजेपी बढ़त नहीं बना पाई. हर राउंड में बीजेपी सत्तारूढ़ गठबंधन से पिछड़ती दिखाई दी.