कर्नाटक में कुमारस्वामी मंत्रिमंडल के गठन पर कांग्रेस-JDS में बनी सहमति, आज होगा शपथ ग्रहण

कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर (जेडी-एस) और कांग्रेस की गठबंधन सरकार बनने के करीब एक हफ्ते बाद दोनों दलों के बीच मंत्रिमंडल गठन और विभागों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
कर्नाटक में कुमारस्वामी मंत्रिमंडल के गठन पर कांग्रेस-JDS में बनी सहमति, आज होगा शपथ ग्रहण

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी (फाइल फोटो)

Advertisment

कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर (जेडी-एस) और कांग्रेस की गठबंधन सरकार बनने के करीब एक हफ्ते बाद दोनों दलों के बीच मंत्रिमंडल गठन और विभागों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है।

दिल्ली में राहुल गांधी के साथ हुई दिन भर चली बैठक के बाद राज्य में गठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल को अंतिर रूप दे दिया गया।

राज्य के उप-मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जी परमेश्वर ने कहा, 'विभागों के बंटवारे समेत लगभग सभी बातों पर सहमति बन चुकी है। राहुल गांधी कल सुबह इसे मंजूरी देंगे। इसकी मंजूरी के बाद हम आपको जानकारी देंगे।'

नई सरकार गठन के बाद पहला मंत्रिमंडल विस्तार 6 जून को होगा। सत्तारूढ़ गठबंधन की बड़ी घटक कांग्रेस के 21 और जेडीएस के 11 मंत्री शपथ लेंगे।
जेडीएस के पास जहां वित्त विभाग रहेगा, वहीं कांग्रेस के पास गृह समेत अन्य विभागों की जिम्मेदारी रहेगी।

दोनों पार्टियों ने एक गठबंधन समन्वय और निगरानी समिति गठित करने का निर्णय लिया है, जिसकी बैठक हर महीने हुआ करेगी।

इससे पहले कांग्रेस के राज्य प्रभारी के सी वेणुगोपाल मंत्रियों और उनके विभागों के बारे में जानकारी दे चुके हैं।

मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने बताया था कि राज्यपाल वजुभाई वाला ने सभी 32 कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण के लिए अगले बुधवार को दोपहर 2 बजे का समय तय किया है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए स्थल का निर्णय जल्द लिया जाएगा।

गठबंधन ने निर्णय लिया था कि 6 जून से पहले मंत्री बनने वाले 32 विधायकों और और उनके विभागों के बारे में जानकारी दे दी जाएगी।

और पढ़ें: UP के हाथ से निकला पतंजलि का मेगा फूड पार्क, कटघरे में योगी सरकार

HIGHLIGHTS

  • कर्नाटक में नई सरकार के गठन के बाद मंत्रिमंडल को लेकर कांग्रेस और जेडीएस के बीच बनी सहमति 
  • राहुल गांधी की मंजूरी के बाद आज राज्यपाल भवन में मंत्री लेंगे पद और गोपनीयता की शपथ

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Karnataka Cabinet H D Kumarswamy Congress-jds Cabinet Formation In Karnataka
Advertisment
Advertisment
Advertisment