Advertisment

कांग्रेस के विधि विभाग के प्रमुख विवेक तन्‍खा ने दिया इस्‍तीफा, जानें क्‍यों?

इस्‍तीफा देते हुए विवेक तन्‍खा ने कहा, सभी नेताओं को अपने पद छोड़ देने चाहिए, ताकि राहुल गांधी नई टीम बना सकें.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
कांग्रेस के विधि विभाग के प्रमुख विवेक तन्‍खा ने दिया इस्‍तीफा, जानें क्‍यों?

विवेक तन्‍खा, कांग्रेस नेता

Advertisment

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे पर अड़े रहने और किसी नेता द्वारा हार की जिम्‍मेदारी न लेने को लेकर दुख जताने के बाद पार्टी के विधि प्रकोष्‍ठ के प्रमुख विवेक तन्खा ने गुरुवार रात पद से इस्तीफा दे दिया. इस्‍तीफा देते हुए उन्होंने कहा, "सभी नेताओं को अपने पद छोड़ देने चाहिए, ताकि राहुल गांधी नई टीम बना सकें. तन्खा ने ट्वीट कर कहा, "हम सभी को पार्टी पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए, ताकि राहुल जी को अपनी टीम चुनने में आजादी मिल सके. मैं इस संदर्भ में कमलनाथ के बयान का स्वागत करता हूं. उन्होंने कांग्रेस के विधि आरटीआई व एचआर विभाग के प्रमुख पदों से इस्‍तीफा देने की घोषणा की.

तन्खा ने पार्टी अध्‍यक्ष से अपील करते हुए कहा, राहुल जी! कृपया पार्टी में नई जान फूंकने के लिए भारी बदलाव कीजिए. आपके भीतर प्रतिबद्धता और लगन है. मैं हर परिस्थिति में आपके साथ हूं.

यह भी पढ़ें : 'एक देश, एक चुनाव' की चर्चाओं के बीच 'एक देश, एक राशन कार्ड' पर हो सकता है अमल

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद 25 मई को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी. हालांकि कार्य समिति के सदस्यों ने उनकी पेशकश को ठुकरा दिया था और पार्टी में आमूल-चूल बदलाव के लिए अधिकृत किया था. फिर भी राहुल गांधी अपने इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. राहुल गांधी का कहना है कि कांग्रेस अध्‍यक्ष गैर गांधी परिवार से होना चाहिए. उन्‍होंने पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं से नया अध्‍यक्ष चुनने को भी कहा है. 

Source : News Nation Bureau

congress rahul gandhi Lok Sabha Elections 2019 Vivek tankha
Advertisment
Advertisment