चुनावी माहौल में कांग्रेस नेता बी़डी कल्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. राजस्थान में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने एक कार्यकर्ता को 'भारत माता की जय' नारे लगाने से रोका. वीडियो में कार्यकर्ता जैसे ही भारत माता जय के नारे लगाने लगता है, कांग्रेस नेता बीच में रुकवाकर उसके कान में कुछ कहते है. इसके बाद कार्यकर्ता सोनिया गांधी, अशोक गहलोत और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर देता है. बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर सिंह ने इस वीडियो को शेयर किया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस वीडियो पर कांग्रेस को घेरा. मध्यप्रदेश में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें भारत माता की जय नारे लगा रहे कांग्रेस कार्यकर्ता को सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नारे लगाने को कहा गया. कांग्रेस के लोगों को शर्म आनी चाहिए.' उन्होंने आगे कहा, 'कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए कि वो बार-बार अपनी वोटबैंक की राजनीति के लिए देश का अपमान करती है' यह कांग्रेस की कुत्सित मानसिकता का एक और परिचायक है'
और पढ़ें : CBI vs CBI : अरुण जेटली ने कहा, दोनों अफसरों के पद पर रहते निष्पक्ष जांच नहीं हो पाती
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है,
Source : News Nation Bureau