पुलवामा हमले को लेकर कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने विवादित बयान दिया है. बीके हरिप्रसाद ने पुलवामा हमले के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान पर मिली भगत का आरोप लगाया है. राज्यसभा सांसद बीके हरिप्रसाद ने कहा, 'पुलवामा हमला पीएम नरेंद्र मोदी और इमरान खान के बीच मैच फिक्सिंग है. बिना इनके मिलीभगत के पुलवामा हमला हो ही नहीं सकता है.'
बता दें कि विपक्ष के कई नेता पुलवामा हमले और उसके बाद भारत की तरफ से हुए एयर स्ट्राइक को लेकर बयान दे रहे हैं. कई नेता एयर स्ट्राइक को लेकर सबूत भी मांगे हैं. ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर शहीदों के साथ राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आप (बीजेपी) जवानों के खून पर चुनाव नहीं जीत सकते हैं. एक जवान अपना खून देश के लिए न्यौछावर करता है. जवान देश की सेवा करते हैं, वे राजनीति में लिप्त नहीं होते हैं. जो शहीदों के साथ राजनीति कर रहे हैं, मैं उनका कड़ा विरोध करती हूं.' उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले पर केंद्र सरकार राजनीति कर रही है.
इसे भी पढ़ें: बालाकोट Air Strike पर सबूत मांगने वाले इन 4 तस्वीरों से चारों खाने हुए चित
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष होने के नाते हम एयर स्ट्राइक की जानकारी जानना चाहते है. बम कहां गिराए थे? कितने लोग मारे गए? मैं अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में खबरें पढ़ रही थी उसमें कहा गया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. कुछ मीडिया हाउस ने कहा कि एक की मौत हुई. हम इसपर पूरी जानकारी जानना चाहते हैं.'
वहीं, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट में कहा था, 'क्या है बालाकोट बमबारी का सच. हमें हमारी सेना पर उनकी बहादुरी पर गर्व है और पूरा विश्वास है. सेना में मैंने मेरे अनेकों परिचित व निकट के रिश्तेदारों को देखा है कि किस प्रकार वे अपने परिवारों को छोड़कर हमारी सुरक्षा करते हैं. हम उनका सम्मान करते हैं. किन्तु पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है, जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है.'
Source : News Nation Bureau