अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में आरोपी बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल से ईडी पूछताछ कर रही है. शनिवार (29 दिसंबर) को अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में 'मिसेज गांधी' और इटली की महिला के बेटे का नाम जुड़ने के बाद से राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया. कांग्रेस ने इस आरोप को बेतुका बताया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने तो जांच एजेंसियों के विश्वसनियता पर सवाल उठा दिए. कपिल सिब्बल ने 'इटली की महिला के बेटे' वाली बात पर कहा, 'यह चौंकाने वाला है. सरकारी वकील जो कोर्ट में ईडी और सीबीआई दोनों का प्रतिनिधित्व कर रहा है, वह कोर्ट में राजनीति कर सकता है. वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री की तरफ से ऐसा निर्देश मिला है. अब हमें किसी भी जांच एजेंसी पर विश्वास नहीं रहा है.
इससे पहले आरपीएन सिंह और आनंद शर्मा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आरोप को बेतुका बताया था इसके साथ ही बीजेपी पर पटकथा लिखने का आरोप लगाया था.
और पढ़ें : अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में सामने आई क्रिश्चियन मिशेल की चिट्ठी, मनमोहन सरकार को लेकर कई खुलासे
गौरतलब है कि 29 दिसंबर को पटियाला हाउस कोर्ट में क्रिश्चियन मिशेल की पेशी हुई. इस दौरान ईडी ने चौंकाने वाले खुलासे किए. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले को एक नाटकीय मोड़ देते हुए एक विशेष अदालत में 'मिसेज गांधी' और 'बिग मैन आर' का जिक्र किया, जिसे सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी के रूप में देखा जा रहा है. ईडी ने ये नाम सौदे में कथित बिचौलिए ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल की सात दिनों की अतिरिक्त हिरासत मिलने पर अदालत में लिए. मिशेल के एक नोट का हवाला देते हुए एजेंसी हालांकि यह स्पष्ट कर पाने में विफल रही थी 'मिसेज गांधी' और 'बिग मैन आर' कौन हैं.
Source : News Nation Bureau