पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर पी चिदंबरम ने नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन (एनएमपी) को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को चाहिए कि वह अपने इस कदम के उद्देश्य और चार साल के दौरान 6 लाख करोड़ रुपये के रेवेन्यु कलेक्शन करने के मुख्य लक्ष्य के बारे में देश को बताए. पूर्व वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि एनएमपी के तहत जिन संपत्तियों की पहचान की गई है, उनसे मौजूदा समय में भी कोई न कोई राजस्व जरूर मिल रहा होगा. आपको बता दें कि पूर्व एफएम पी चिदंबरम मुंबई में राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे.
Source : News Nation Bureau