राजस्थान में गहलोत सरकार पर मंडराते संकट के बीच सचिन पायलट (Sachin Pilot) पर दिए कांग्रेस नेता पीएल पुनिया के बयान ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया (P L Punia) ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि सचिन पायलट तो बीजेपी में हैं. जिसके बाद उनकी इस टिप्पणी से सियासी भूचाल आ गया. हालांकि मामला बढ़ने के बाद उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई दी है.
यह भी पढ़ें: समझ से परे राहुल-सोनिया की चुप्पी, अपने एक और 'दोस्त' को खोने का सदमा तो नहीं
अपनी सफाई में कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने ट्वीट कर कहा, 'वीडियो में यह स्पष्ट है कि सिंधिया जी के बारे में सवाल पूछा गया था और मेरा जवाब सिंधिया के बारे में था, जुबान फिसलने से मैंने सिंधिया के बजाय सचिन पायलट का नाम ले लिया.'
यह भी पढ़ें: कांग्रेस से अलग हो 'प्रगतिशील कांग्रेस' पार्टी बना सकते हैं सचिन पायलट
इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर भी सफाई दी. उन्होंने कहा, 'ANI ने मुझसे ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर प्रतिक्रिया पूछी थी जिसके जवाब में मेरे मुंह से सचिन पायलट का नाम निकल गया. ये सहज मानवीय भूल और ज़बान फिसलने की मामला है. सचिन पायलट ख़ुद ही कह चुके हैं कि वे बीजेपी में नहीं जा रहे. वे अब भी कांग्रेस का हिस्सा हैं.'
यह भी पढ़ें: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के करीबी 2 नेताओं पर IT छापे, समय पर उठेंगे सवाल
इससे पहले राजस्थान में मचे घमासान पर जब पीएल पुनिया ने सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पायलट अब बीजेपी में हैं. कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा, 'सचिन पायलट अब भारतीय जनता पार्टी में हैं. सभी जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी के प्रति भाजपा का रवैया. हमें भाजपा से प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है. कांग्रेस पार्टी में, सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाता है.'
यह भी पढ़ें: संजय निरुपम ने दी कांग्रेस को नसीहत- बेहतर होगा, पार्टी सचिन पायलट को...
लेकिन आपको बता दें कि पायलट ने कांग्रेस को बगावती तेवर दिखाए हैं, लेकिन उन्होंने न तो अभी पार्टी से इस्तीफा दिया है और न ही कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निकाला है. हालांकि तय माना जा रहा है कि सचिन पायलट से खफा कांग्रेस उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती है.