नई दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (Jamia Millia Islamia University) में हिंसक विरोध प्रदर्शन होने के बाद से सियासत गरम है. बीजेपी जहां विपक्षी दलों पर हिंसा भड़काने का आरोप लगा रही है. वहीं कांग्रेस समेत विरोधी दल केंद्र सरकार पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर वार कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka gandhi vadra) सरकार पर जुबानी हमला किया है.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा, 'सरकार संविधान और छात्र पर हमला कर रही है. वे यूनिवर्सिटी में घुसकर छात्रों को मार रहे हैं. हम लोग संविधान के लिए लड़ेंगे. हम लोग सरकार के खिलाफ लड़ेंगे.'
Congress leader Priyanka Gandhi Vadra on Jamia Milia Islamia incident: Government has attacked the constitution & students, they attacked students after entering the university. We will fight for the constitution, we will fight against this government. #Delhi pic.twitter.com/gUttXz7B7h
— ANI (@ANI) December 16, 2019
इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कहा, 'देश के विश्वविद्यालयों में घुस-घुसकर छात्रों को पीटा जा रहा है. जिस समय सरकार को आगे बढ़कर लोगों की बात सुननी चाहिए, उस समय भाजपा सरकार उत्तर पूर्व, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में विद्यार्थियों और पत्रकारों पर दमन के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है. कायर सरकार जनता की आवाज से डरती.
उन्होंने आगे लिखा, 'जनता की आवाज़ से डरती है. इस देश के नौजवानों, उनके साहस और उनकी हिम्मत को अपनी खोखली तानाशाही से दबाना चाहती है. यह भारतीय युवा हैं, सुन लीजिए मोदी जी, यह दबेगा नहीं, इसकी आवाज़ आपको आज नहीं तो कल सुननी ही पड़ेगी.
देश के विश्वविद्यालयों में घुस घुसकर विद्यार्थियों को पीटा जा रहा है। जिस समय सरकार को आगे बढ़कर लोगों की बात सुननी चाहिए, उस समय भाजपा सरकार उत्तर पूर्व, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में विद्यार्थियों और पत्रकारों पर दमन के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है।
यह सरकर कायर है। #Shame
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 15, 2019
वहीं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'कश्मीर से कन्याकुमारी तक यूनिवर्सिटी के कुछ रुल हैं. पुलिस कभी भी कुलपति की इजाजत के बगैर कैंपस में कदम नहीं रख सकती. कुलपति और चीफ प्रोक्टर ने कहा कि हमने किसी को अनुमति नहीं दी. जब इजाजत नहीं दी, तो पुलिस किस तरह यूनिवर्सिटी में घुसी.'
इसे भी पढ़ें:क्या जेडीयू से बगावत की राह पर हैं प्रशांत किशोर? जामिया हिंसा पर प्रियंका गांधी के सुर में सुर मिलाया
दूसरी ओर, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी (MP Manoj Tiwari) ने आम आदमी पार्टी को इस हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के इशारे पर आप का विधायक जनता को भड़का रहा है.
मनोज तिवारी ने कहा, 'भारत का मुसलमान भारत के साथ है, तुम जैसे गद्दारों की बातों में आने वाला नहीं है. लोगों को उकसाना बंद करो. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी (AAP) के गद्दारों को सबक सिखाएगी. आप का पाप सामने आ रहा है.'
HIGHLIGHTS
- जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हुए हमले को लेकर प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर किया वार.
- प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार संविधान और छात्र पर हमला कर रही है.
- कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो