कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तांडव मचा रखा है. अब देश में हर रोज 2 लाख से भी ज्यादा नए मामले आ रहे हैं. वहीं इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी कोरोना वायरस के शिकार बन गए हैं वो भी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. राहुल गांधी ने कहा कि हल्के लक्षण दिखाई देने के बाद मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं जो लोक मेरे संपर्क में आए हों वो भी अपना टेस्ट करवाएं और सावधानी बरतें.
राहुल गांधी के कोरोनो पॉजिटिव पाए जाने के बाद से सोशल मीडिया पर उनकी सलामती के लिए दुआओं का दौर शुरू हो चुका है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी की सलामती के लिए ट्विटर पर लिखा है, 'हम सब आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं राहुल जी. इस संकट के समय में देश को आपके मार्गदर्शन की आवश्यकता है. आप जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटें. देश अपने जननेता का इंतजार कर रहा है.''
हम सब आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं राहुल जी।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 20, 2021
इस संकट के समय में देश को आपके मार्गदर्शन की आवश्यकता है। आप जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटें।
देश अपने जननेता का इंतजार कर रहा है। https://t.co/vgbkiDTVVU
वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्विटर राहुल गांधी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके ठीक होने की कामना की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि, मैं राहुल गांधी के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हूँ. राहुल गांधी कोरोना परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए हैं. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. वो जल्दी ही ठीक होकर वापस आएंगे.
यह भी पढ़ेंःGood News: एक मई से 18 साल से ऊपर वालों को भी लगेगी कोरोना की वैक्सीन
I am concerned about the health of @RahulGandhi ji, who has tested positive for #Covid_19. I pray for his speedy recovery. May he get well soon.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 20, 2021
वहीं यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने भी सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'कोरोना की जकड़ में जब पूरा हिंदुस्तान है, तब किसी का भी इससे अछूता रहना शायद संभव नही, आप एक योद्धा की तरह हमेशा हर चुनौती का सामना करते आये है, मुझे भरोसा है कि आप कोरोना को भी जल्दी मात देंगे, IYC के लाखों कार्यकर्ताओं की दुआएं आपके साथ है . Get Well Soon Bhaiya.'
यह भी पढ़ेंःकोरोना की चपेट में आए पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह, एम्स में भर्ती
डॉक्टर मनमोहन भी कोरोना की चपेट में एम्स में भर्ती
पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. सोमवार को मनमोहन सिंह की तबीयत खराब हुई और कोविड के लक्षण दिखाई दिए जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट (AIIMS) में भर्ती करवाया गया है. कोरोना संक्रमित होने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री को दिल्ली एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. आपको बता दें कि इसके पहले रविवार को ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर टीकाकरण कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का आग्रह किया था.
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी भी कोरोना वायरस की जद में
- ट्वीटर पर दी पॉजिटिव होने की जानकारी
- सोशल मीडिया पर दुआओं का दौर जारी