Advertisment

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, बोले- इसलिए देश कोरोना की लड़ाई में 'आत्मनिर्भर'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है और कोरोना काल में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई हैं

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Rahul Gandhi

पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है और कोरोना काल में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई हैं. राहुल गांधी ने तंज कसते हुए बताया है कि पीएम मोदी कोरोना की लड़ाई में 'आत्मनिर्भर' क्यों कह रहे थे.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां-

फरवरी- नमस्ते ट्रंप
मार्च- MP में सरकार गिराई
अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई
मई- सरकार की 6वीं सालगिरह
जून- बिहार में वर्चुअल रैली
जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश

इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में 'आत्मनिर्भर' है.

इससे पहले राहुल गांधी ने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध को लेकर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा वार किया था. राहुल गांधी ने कहा कि चीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर दबाव बनाने के लिए उनकी '56 इंच वाली छवि' पर हमला कर रहा है और प्रधानमंत्री भी दबाव में आकर अपनी छवि बचाने का प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस (Congress) नेता ने कहा कि यह साधारण सीमा विवाद भर नहीं है, बल्कि यह सुनियोजित सीमा विवाद है, जिसका मकसद भारतीय प्रधानमंत्री पर दबाव बनाना है. उन्होंने यह सवाल भी किया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी स्पष्ट करेंगे कि उन्हें अपनी छवि की चिंता नहीं है और वह चीनी चुनौती को स्वीकार करते हैं?

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi rahul gandhi prime minister modi corona crisis
Advertisment
Advertisment