कोरोना वायरस (Coronavirus)ने पूरी दुनिया की जिंदगी को हिलाकर रख दिया है. अर्थव्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ा गई है. लोगों के पास खाना नहीं है...भारत में प्रवासी मजदूर पैदल चलकर अपने गृह राज्य जा रहे हैं. उनका कहना है कि खाना नहीं मिल रहा है...रोजगार नहीं है. मोदी सरकार इनके लिए कई कदम उठा रही है, लेकिन सभी तक मदद नहीं पहुंच रही है. हालांकि विपक्ष इसे लेकर सरकार पर वार जरूर कर रही है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने प्रवासी मजदूरों के दर्द को एक बार फिर से सामने लाया है. लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों और गरीबों की व्यथा को लेकर एक मार्मिक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा है, 'अंधकार घना है कठिन घड़ी है, हिम्मत रखिए- हम इन सभी की सुरक्षा में खड़े हैं. सरकार तक इनकी चीखें पहुंचा के रहेंगे, इनके हक की हर मदद दिला के रहेंगे. देश की साधारण जनता नहीं, ये तो देश के स्वाभिमान का ध्वज हैं... इसे कभी भी झुकने नहीं देंगे.'
वाकई वीडियो में जो गाना बज रहा है और मजदूरों की बेबसी की जो तस्वीर सामने आ रही है वो दिल को रूलाने वाली है. कई ऐसे तस्वीरें सामने आ रही है जो आपको अंदर तक हिला देगी. मजदूरों की ये स्थिति पहले कभी नहीं आई थी.
इसे भी पढ़ें:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान के बाद पीएम मोदी ने कहा- किसानों और प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा लाभ
बता दें कि राहुल गांधी मोदी सरकार को घेरने के लिए लगातार कोशिशें करते रहते हैं. लॉकडाउन के दौरान ही राहुल गांधी ने सरकार के कई फैसलों पर सवाल उठाए थे.
इसे भी पढ़ें:कोरोना वायरस संक्रमण ने पूरे विश्व की रफ्तार को दी लगाम, बचाव के उपाय ढूंढने में जुटी दुनिया
गौरतलब है कि गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रवासी मजदूरों, गरीबों, रेहड़ी वालों और किसानों के लिए कई घोषणाएं की. सीतारमण ने कहा कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी राशन दिया जाएगा. इसके साथ ही मजदूरों के रोजगार को लेकर भी कई ऐलान किए.
Source : News Nation Bureau