माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अकाउंट को अस्थाई रूप सस्पेंड कर दिया है. कांग्रेस ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. ट्वीट में बताया गया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है और इसे बहाल करने के लिए उचित प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है. आपको बता दें कि अकाउंट बहाली के लिए राहुल गांधी के दफ्तर ने ट्विटर को जवाब भेजा है. जानकारी के अनुसार राहुल गांधी दिल्ली कैंट मामले में पीड़ित परिवार की एक तस्वीर ट्वीट की थी, जिसके बाद ट्विटर ने उनसे सफाई मांगी है.
यह खबर भी पढ़ें- ओलंपिक में गोल्ड मिलते ही खुश हो गए PM मोदी, नीरज चोपड़ा को ऐसे दी बधाई
ट्विटर ने राहुल गांधी के उस ट्वीट को हटा दिया
राहुल गांधी ने यह ट्वीट कल यानी छह अगस्त को किया था. जिसके बाद ट्विटर ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस ट्वीट को हटा दिया था. जानकारी के अनुसार इस ट्वीट में दिल्ली में रेप और मर्डर केस की पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की फोटो शेयर किया गया था. दिल्ली के वकील विनीत जिंदल ने राहुल गांधी पर नांगल रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने का आरोप लगाया था, जिसकी शिकायत उन्होंने दिल्ली पुलिस से की थी. वकील ने अपनी शिकायत में कहा था कि कांग्रेस नेता ने अपने ट्विटर हैंडल से रेप पीड़िता के माता-पिता के साथ अपनी एक फोटो साझा की है, जो नाबालिग पीड़िता की पहचान उजागर कर करती है.
यह खबर भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा की जीत की खबर मिलते ही छलक आए पिता के आंसू, मुंह से निकली यह बात
ट्विटर इंडिया को जारी किया नोटिस
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ( NCPCR ) ने भी इस मामले में ट्विटर इंडिया को नोटिस जारी कर राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. सूत्रों के अनुसार एनसीपीसीआर कांग्रेस नेता पर कथित रूप से यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. ट्विटर ने इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अकाउंट को अस्थाई रूप से सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही ट्विटर इंडिया ने राहुल गांधी से सफाई मांगी है.
Source : News Nation Bureau