कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने रामभक्तों को बताया राक्षस, बीजेपी हुई हमलावर

राशिद अल्वी ने जय श्री राम का नारा लगाने वालों की तुलना रामायण के कालनेमि राक्षस से की है. उन्होंने कहा है कि रामराज्य और जय श्री राम का नारा लगाने वाले मुनि नहीं, बल्कि रामायण काल के कालनेमि राक्षस हैं.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
rashid alvi

राशिद अल्वी( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बाद अब राशिद अल्वी ने भी हिंदुओं को लेकर निशाना साधा है. राशिद अल्वी ने जय श्री राम का नारा लगाने वालों की तुलना रामायण के कालनेमि राक्षस से की है. उन्होंने कहा है कि रामराज्य और जय श्री राम का नारा लगाने वाले मुनि नहीं, बल्कि रामायण काल के कालनेमि राक्षस हैं. अल्वी के इस बयान के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है. राशिद अल्वी उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि 'हम भी चाहते हैं इस देश में रामराज्य होना चाहिए, लेकिन जिस राज्य में बकरी और शेर एक घाट पर पानी पीते हो वहां नफरत कैसे हो सकती है.' राशिद अल्वी का निशाना बीजेपी की ओर था.

राशिद अल्वी ने कहा कि इस देश में जय श्री राम का नारा लगाकर लोगों को जो लोग गुमराह करते हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए. राशिद अल्वी ने इशारों इशारों में बीजेपी पर निशाना साधते हुए जय श्री राम का नारा लगाने बालों की तुलना रामायण के कालनेमि राक्षस से करते हुए कहा कि जब लक्ष्मण मूर्छित होकर गिरे थे तो वैध के कहने पर हनुमान जी हिमालय से संजीवनी बूटी लेने गए थे. 

अल्वी ने कहा कि उस समय राक्षस नीचे बैठकर जय श्री राम का नारा लगा रहा था. जय श्री राम का नारा सुनकर हनुमान जी नीचे उतर आए थे. राक्षस ने हनुमान जी का कीमती वक्त खराब करने के लिए जय श्री राम का नारा लगाने से पहले स्नान करने भेज दिया था. तभी अप्सरा ने हनुमान जी को बताया था कि तुम्हें स्नान करने के लिए भेजने वाला कोई मुनि नहीं है बल्कि घोर राक्षस है. इसलिए सभी को समझना चाहिए कि जय श्री राम का नारा लगाने वाले कोई मुनि नहीं है बल्कि वह राक्षस है जिन से हमें होशियार रहना है.

अमित मालवीय ने राशिद अल्वी के बयान का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "सलमान खुर्शीद के बाद अब कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी जय श्री राम कहने वालों को निशाचर (राक्षस) बता रहे हैं. राम भक्तों के प्रति कांग्रेस के विचारों में कितना जहर घुला हुआ है."

बयान पर दी सफाई
मामले के तूल पकड़ने के बाद राशिद अल्वी ने अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मैंने अपने भाषण में कहा था कि जय श्रीराम बोलने वाला हर आदमी मुनि नहीं होता है. देश में सही मायने में रामराज्य आना चाहिए. हालांकि बीजेपी इस बयान को लेकर लगातार हमलावर है. कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं में कितना जहर भरा है इसका अंदाजा इसी बयान से लगाया जा सकता है. 

सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर भी हुआ विवाद 
इससे पहले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' का विमोचन कर एक नया सियासी विवाद खड़ा कर दिया है. किताब में अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही ठहराया गया है, मगर हिंदुत्ववादियों की तुलना आईएसआईएस और बोको हराम जैसे आतंकी संगठनों के 'जिहादी इस्लाम वाली सोच' से की गई है. इस किताब के विमोचन के मौके पर बुधवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम भी मौजूद रहे.  

Source : News Nation Bureau

BJP Ramayana jai-shri-ram salman khurshid Rashid Alvi
Advertisment
Advertisment
Advertisment