कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने राज्यसभा में उनकी हंसी पर पीएम नरेंद्र मोदी की टिप्पणी के बाद रविवार को पलटवार किया। रेणुका चौधरी ने कहा कि हंसने पर कोई जीएसटी नहीं लगा है और उन्हें हंसने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘मैं पांच बार की सांसद हूं और प्रधानमंत्री मुझे नकारात्मक पात्र के समानांतर बताते हैं लेकिन वह भूल जाते हैं कि आज महिलाएं बदल गई हैं और उन्हें मालूम है कि अपने लिए कैसे बोलें। यह महिलाओं के प्रति उनकी मानसिकता दर्शाता है।’
रेणुका चौधरी ने कहा, ‘यदि आप सही हैं तो यह सर्वत्र झलकता है। अब यही हो रहा है। कैसे और कब का कोई नियम नहीं है। आप हंसे और हंसी पर कोई जीएसटी नहीं है। पांच बार सासंद बनने क बाद हंसने के लिए मुझे किसी की इजाजत की जरुरत नहीं है।’
यह भी पढ़ें : रेणुका की हंसी पर RS में हंगामा, रिजिजू ने बताया- 'शूर्पणखा', कांग्रेस बोली- PM माफी मांगें
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सदन में कहा था कि आधार की अवधारणा अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान सामने आई थी, जिस पर कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने ठहाका लगाया था।
जिसके बाद पीएम मोदी ने उनकी हंसी पर चुटकी लेते हुए कहा, 'सभापति जी, रेणुकाजी को मत रोकिए। जब से रामायण धारावाहिक खत्म हुआ है, पहली बार इस तरह की हंसी सुनने को मिली है।'
आपको बता दें कि संसद में पीएम की टिप्पणी के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच काफी बवाल हुआ था।
यह भी पढ़ें : काम करना शुरू करें पीएम मोदी, कार्यकाल खत्म होने में ज्यादा समय नहीं: राहुल गांधी
Source : News Nation Bureau