तीस हजारी कोर्ट हिंसा मामले में एक तरफ जहां पुलिसकर्मियों ने अपना धरना खत्म कर दिया है तो वहीं वकीलों की हड़ताल अभी भी जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर पर पीएम मोदी के नारे 'अच्छे दिन' पर तंज कसा है वो भी हिंदी में. थरूर ने ट्वीट किया, 'पुलिस स्वंय संरक्षण मांगे, वकील मांगते न्याया. अच्छे दिन प्रारम्भ हो गए, ये है प्रथम अध्याय.'
शशि थरूर का ये ट्वीट खास इसलिए भी है क्योंकि ये पहली बार है जब उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया है. वे आमतौर पर अंग्रजी के कठिन शब्द इस्तेमाल करने के तौर पर ही जाने जाते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए हिंदी भाषा का इस्तेमाल किया.
ऐसा पहली बार है जब थरूर ने हिंदी में ट्वीट किया हो. अब तक वो ट्विटर पर अंग्रेजी में ही लिखते आए हैं. बता दें कि कांग्रेस सांसद थरूर अपने ट्वीट में अंग्रेजी के कठिन शब्दों के लिए भी जाने जाते हैं.
यह भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों के परिवारों ने इंडिया गेट पर निकाला मार्च, केजरीवाल पर साधा निशाना
इससे पहले तीस हजारी हिंसा मामले में कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस का सड़कों पर प्रदर्शन करना भारत के लिए स्वतंत्रता के 72 वर्षों में एक ‘नई गिरावट’ है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि क्या यह है बीजेपी का ‘नया भारत’. उन्होंने पूछा कि सत्तारूढ़ दल देश को कहां ले जा रहा है. सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस का प्रदर्शन- 72 वर्षों में यह एक नई गिरावट है.’
यह भी पढ़ें: मद्रास हाईकोर्ट की तरह तीस हजारी की सुरक्षा CISF को दी जा सकती है: पूर्व CJI बालाकृष्णन
गौरतलब है कि शनिवार को दिल्ली स्थित तीस हजारी अदालत परिसर में वकीलों और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी. इस दौरान कम से कम 20 पुलिसकर्मी और कई वकील घायल हो गए थे. कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई या उनमें आग लगा दी गई. इसके बाद सोमवार को वकीलों ने एक पुलिसकर्मी को पीट दिया. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी वीडियो बना रहा था जिससे वकील नाराज हो गए और उन्होंने पुलिसकर्मी को पीट दिया. ये पुलिसकर्मी तमिलनाडु से आया था. दूसरी तरफ साकेत कोर्ट के बाहर भी वकीलों द्वारा एक ऑटोवाले की पिटाई का मामला सामने आया.