गणतंत्र दिवस समारोह में राहुल बैठे चौथी पंक्ति में, कांग्रेस बोली, BJP कर रही ओछी राजनीति

कांग्रेस के प्रेसिडेंट राहुल गांधी को सरकार ने गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है, हालांकि उन्हें चौथी पंक्ति में बैठने की जगह दी गई है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
गणतंत्र दिवस समारोह में राहुल बैठे चौथी पंक्ति में, कांग्रेस बोली, BJP कर रही ओछी राजनीति

कांग्रेस के प्रेसिडेंट राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेस के प्रेसिडेंट राहुल गांधी को सरकार ने गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है, हालांकि उन्हें चौथी पंक्ति में बैठने की जगह दी गई है।

कांग्रेस के नेताओं ने इस बारे में जानकारी दी है।

हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से नेताओं और मंत्रियों को हुए सीटों के आवंटन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

कांग्रेस के एक बड़े नेता ने नाम नहीं छापे जाने की शर्त पर बताया, 'हमें पता चला है कि कांग्रेस के प्रेसिडेंट को चौथी पंक्ति में सीट दी गई है। हालांकि अतीत में उन्हें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान अग्रिम पंक्ति में सीट आवंटित की जाती रही है।'

और पढ़ें: सरकार को राहत, लगातार गिरावट के बाद दिसंबर में बढ़ा GST कलेक्शन

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि ऐसा कर मोदी सरकार 'ओछी राजनीति' कर रही है। उन्होंने कहाकि राहुल गांधी हालांकि इसके बावजूद परेड में शामिल होंगे।

वहीं कांग्रेस के एक अन्य नेता ने कहा कि यह पार्टी के नेतृत्वको शर्मिंदा करने का तरीका है, जिसमें आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हो रहे हैं।

कांग्रेस के सूत्रों ने कहा पार्टी प्रेसिडेंट को हमेशा ही अगली पंक्ति में जगह दी जाती है। सोनिया गांधी को भी इसी पंक्ति में जगह दी जाती रही है जो कि पार्टी चीफ रही थी। बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह को भी इसी पंक्ति में जगह दी जाती रही है।

और पढ़ें: हरियाणा मे रिलीज हुई पद्मावत, स्कूली बस पर हमला करने वाले 18 गिरफ्तार

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस के प्रेसिडेंट राहुल गांधी को गणतंत्र दिवस समारोह में चौथी पंक्ति में बैठने की जगह दी गई है
  • कांग्रेस प्रेसिडेंट के सीट आवंटन को लेकर पार्टी नेताओं ने बीजेपी पर ओछी राजनीति का आरोप लगाया है
  • हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से नेताओं और मंत्रियों को हुए सीटों के आवंटन के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Congress leaders R-day parade congress president rahul gandhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment