कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में बड़ा फैसला, सोनिया गांधी को चुना गया चेयरपर्सन, खड़गे ने रखा था प्रस्ताव

कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को एक बार फिर चेयरपर्सन के तौर पर चुना गया है. मिली सूचना के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा था.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
CONGRESS

CONGRESS( Photo Credit : social media)

Advertisment

Congress Parliamentary Meeting: कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को एक बार फिर चेयरपर्सन के तौर पर चुना गया है. मिली सूचना के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा था. बता दें कि, कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक में तमाम दिग्गज कांग्रेस नेता संसद भवन के सेंट्रल हॉल पहुंचे हैं. बता दें कि, ये बैठक राहुल गांधी के रायबरेली से सांसद बने रहने और वायनाड छोड़ने की अटकलों के बीच हो रही है. खबर थी कि, इस मुद्दे पर आगामी 17 जून से पहले-पहले फैसला कर लिया जाएगा. वहीं बताया जा रहा है कि, इस मुद्दे पर कांग्रेस राहुल गांधी ने विचार करने का समय मांगा है. 

गौरतलब है कि, जहां एक ओर लोकसभा चुनाव नतीजों के ऐलान के साथ ही 18वीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया का आगाज हो गया है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेतृत्व में INDIA गठबंधन भी दमदार विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए तैयार है.

आज, कांग्रेस ने चुनाव नतीजों पर चर्चा के लिए CWC की बैठक बुलाई थी, जिसमें कांग्रेस सांसदों ने राहुल गांधी को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया. हालांकि इसपर राहुल गांधी ने सोचने के लिए वक्त मांगा है. 

Source : News Nation Bureau

Congress leaders cwc
Advertisment
Advertisment
Advertisment