छत्तीसगढ़ के रामपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक रामदयाल उइके रविवार को अपने विवादित भाषण देने की वजह से चर्चा में हैं।
विधायक रामदयाल ने बीजेपी सरकार पर मंहगी शराब बेचने का आरोप लगाया है।
रामदयाल ने कहा, 'ठेकेदार शराब बेच रहे है लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार शराब क्यों बेच रही है? वे 600 रूपये की शराब की बोतल 1000 रूपये में बेच रहे हैं। मंहगी शराब बेचकर कमाए गए रूपये चुनाव के दौरान घरों में बांटे जाएंगे। शराब की खाली बोतलें घर पर रखें और जब बीजेपी के नेता आएं तो उनके सिर पर ये खाली बोतलें मारें।'
रामदयाल उइके रामपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक हैं। वह छत्तीसगढ़ के गांव भैंसमा में आयोजित एक कार्यक्रम में आए थे।
भैंसमा में आयोजित कार्यक्रम में रामदयाल इन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे तब मंच पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पूनिया, प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष चरण दास महंत भी मौजूद थे।
और पढ़ें: नवाज़ शरीफ ने माना मुंबई हमले में शामिल थे पाक आतंकी, ट्रायल में देरी पर भी उठाए सवाल
Source : News Nation Bureau