Advertisment

Congress MLA: हिमाचल प्रदेश के छह बागी विधायक SC पहुंचे, स्पीकर के अयोग्य करार देने के फैसले को चुनौती

Congress MLA reaches Supreme court : हिमाचल प्रदेश के छह बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. विधायकों ने स्पीकर के इस निर्णय को गलत ठहराया. उन्होंने इसे रद्द करने की मांग की है. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Supreme Court

Congress MLA reaches Supreme Court( Photo Credit : social media)

Advertisment

Congress MLA reaches Supreme court : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के छह बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इन विधायकों ने स्पीकर के अयोग्य करार देने के निर्णय को चुनौती दी है. स्पीकर ने विधानसभा बजट के दौरान उपस्थित न रहने के आधार पर इन विधायकों को अयोग्य करार दिया. विधायकों ने स्पीकर के इस निर्णय को गलत ठहराया है. इसे रद्द करने की मांग की है. आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के इन छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. इसके कारण भाजपा के हर्ष महाजन विजयी बनाए गए थे. इस दौरान कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को हार का सामना करना पड़ा. 

ये भी पढ़ें: Sandeshkhali Case: संदेशखाली कांड में बड़ी कार्रवाई, HC ने दिए CBI जांच के आदेश

भाजपा के समर्थन में बयानबाजी को करते हुए देखा गया

आपको बता दें कि इन विधायकों को भाजपा के समर्थन में बयानबाजी को करते हुए देखा गया. इन विधायकों की क्रॉस वोटिंग के बाद राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर संकट मंडराने लगा. वहीं कांग्रेस के अंदर बागी विधायकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जानें को लेकर सख्त कदम उठाने की बात हो रही थी. 

भाजपा के कुछ विधायकों के खिलाफ कार्यवाही शुरू

दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश के विधानसभा में 28 फरवरी को बजट पारित करने के दौरान पहले हंगामा करने का आरोप में भाजपा के कुछ विधायकों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है. इस मामले को विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का कहना है कि मंगलवार यानि 5 मार्च को कुछ सदस्यों को (हंगामे पर) नोटिस भेजा है. यह मामला विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: यूपी सरकार ने किसानों के लिए खोल दी तिजोरी, मुफ्त बिजली और फसलों के नुकसान पर मिलेगा मुआवजा

संवैधानिक प्रावधानों के उल्लंघन के तहत कार्रवाई

उन्होंने कहा, ‘‘सदन के अंदर भाजपा विधायकों की ओर से की गई अनुशासनहीनता नियमों और संवैधानिक प्रावधानों के उल्लंघन के तहत कार्रवाई के योग्य है. इस संबं​ध में उन्हें नोटिस जारी किए जा रहे हैं.’’ पठानिया के अनुसार, विधायक गरिमापूर्ण तरह से विरोध कर सकेंगे. वहीं नारे लगा सकते हैं, मगर आसन पर कागज फेंकना स्वीकार्य नहीं है. 

Source : News Nation Bureau

newsnation Supreme Court Himachal Pradesh Congress MLA Congress MLA reaches Supreme court Speaker हिमाचल प्रदेश
Advertisment
Advertisment