Advertisment

'हिंदू पाकिस्तान' पर मुश्किल में थरूर, कोलकाता के कोर्ट ने भेजा नोटिस

कोलकाता की एक अदालत ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया है। स्थानिय वकील सुमीत चौधरी ने याचिका दायर की है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
'हिंदू पाकिस्तान' पर मुश्किल में थरूर, कोलकाता के कोर्ट ने भेजा नोटिस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर (फोटो- IANS)

Advertisment

'हिंदू पाकिस्तान' शब्द का इस्तेमाल कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। राजनीतिक आलोचना के बाद अब कोलकाता की अदालत ने उनके खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है। थरूर के खिलाफ यह नोटिस स्थानिय वकील सुमीत चौधरी की याचिका पर जारी किया गया है।

अपनी याचिका में चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा, 'थरूर के बयान से धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।' कोर्ट ने उन्हें 14 अगस्त को पेश होकर अपना पक्ष रखने कि लिए कहा है।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर वह दोबारा सत्ता में आती है तो भारत 'हिंदू पाकिस्तान' बन जाएगा।

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरुर ने कहा था, 'अगर बीजेपी दोबारा लोकसभा चुनाव जीतती है तो हमारा लोकतांत्रिक संविधान वैसा नहीं रह जाएगा जैसा हम जानते हैं।'

और पढ़ेंः दिग्विजय का बीजेपी पर हमला, कहा- पाकिस्तान की तरह धार्मिक उग्रवाद को बढ़ावा दे रही है सरकार

उन्होंने कहा कि दोबारा बीजेपी के जीतने के बाद उनके पास भारत के संविधान की धज्जियां उड़ाने के लिए सब कुछ होगा और वे एक नया संविधान लिखेंगे।

शशि थरूर ने कहा, 'वो नया संविधान हिंदू राष्ट्र के संजोए गए सिद्धांतों पर होगा जो अल्पसंख्यकों के लिए समानता को मिटा देगा। जिससे हिंदू पाकिस्तान की स्थापना हो जाएगी।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

congress Shashi Tharoor Hindu Pakistan summoned by Kolkata Court
Advertisment
Advertisment
Advertisment