रणदीप सिंह सुरजेवाला हरियाणा के जींद विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार होंगे. बुधवार देर रात कांग्रेस ने इस बात की घोषणा की है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इंडियन नैशनल लोक दल के दिवंगत विधायक हरि चंद मिड्ढा के पुत्र कृष्ण मिड्ढा को जींद उपचुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है. कृष्ण मिड्ढा हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे. वह इस निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीवार बनने की दौड़ में सबसे आगे थे.
हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, 'बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बातचीत करने और कई बिंदुओं पर ध्यान देने के बाद निर्णय लिया कि कृष्ण मिड्ढा जींद उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार होंगे.'
निर्वाचन आयोग ने 31 दिसंबर को घोषणा की थी कि जींद विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 28 जनवरी को होंगे और परिणामों की घोषणा 31 जनवरी को की जाएगी. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया तीन जनवरी को शुरू हुई थी.
उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी है. कांग्रेस, आईएनएलडी और जननायक जनता पार्टी की ओर से अभी उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है.
और पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने सिख व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या, 35 सिख पंच-सरपंचों ने दिया इस्तीफा
बता दें कि 28 जनवरी को इस सीट के लिए मतदान होगा. यह सीट इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के विधायक हरिचंड मिड्ढ़ा के मिधन के बाद ख़ाली हुआ था.
Source : News Nation Bureau