Advertisment

केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर के इस्तीफा पर बोली कांग्रेस, सच की ताकत को मिली जीत

कांग्रेस ने यौन शोषण के आरोपों से घिरे एमजे अकबर के विदेश राज्य मंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने को 'सच की ताकत की जीत' करार दिया और कहा कि वह उन महिलाओं को सलाम करती है जिन्होंने आवाज उठाई थी.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर के इस्तीफा पर बोली कांग्रेस, सच की ताकत को मिली जीत

प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस प्रवक्ता (फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेस ने यौन शोषण के आरोपों से घिरे एमजे अकबर के विदेश राज्य मंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने को 'सच की ताकत की जीत' करार दिया और कहा कि वह उन महिलाओं को सलाम करती है जिन्होंने आवाज उठाई थी. पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'अकबर के खिलाफ कई वरिष्ठ महिला पत्रकारों ने गंभीर आरोप लगाए थे जो उनके साथ काम कर चुकी हैं. उनका इस्तीफा सच की ताकत की अभिपुष्टि और जीत है.'

उन्होंने कहा, 'मैं उन महिलाओं को सलाम करती हूं जो सत्ता के अहंकार के सामने डट कर खड़ी रहीं.'

प्रियंका ने आरोप लगाया कि धमकाना और डराना मोदी सरकार में आवाज दबाने का जरिया बन चुका है.

केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर ने इस्तीफा दिया

यौन शोषण के आरोपों में घिरे विदेश राज्य मंत्री अकबर ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. एक बयान में अकबर ने कहा है 'चूंकि मैंने निजी तौर पर कानून की अदालत में न्याय पाने का फैसला किया है, इसलिए मुझे यह उचित लगा कि मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूं.'

बता दें कि यौन शोषण के आरोपों में घिरे विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. एक बयान में अकबर ने कहा है 'चूंकि मैंने निजी तौर पर कानून की अदालत में न्याय पाने का फैसला किया है, इसलिए मुझे यह उचित लगा कि मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूं.'

बयान में उन्होंने आगे कहा है 'मैं, अपने खिलाफ लगाए गए झूठे आरोपों को निजी तौर पर चुनौती दूंगा. अत: मैं विदेश राज्य मंत्री पद से त्यागपत्र देता हूं.'

और पढ़ें- #MeToo: यौन उत्पीड़न के आरोप में घिरे केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा

उन्होंने कहा 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का बेहद आभारी हूं कि उन्होंने मुझे देश की सेवा करने का अवसर दिया.'

Source : News Nation Bureau

BJP congress Priyanka chaturvedi MoS MJ Akbar MJ Akbar resignation Congress reaction on MJ Akbar resignation
Advertisment
Advertisment