कांग्रेस पार्टी ने अमेरिका सरकार द्वारा 'भारत प्रशासित जम्मू -कश्मीर' शब्द का इस्तेमाल करने पर केंद्र द्वारा आपत्ति नहीं जताने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की निंदा की। इस शब्द का इस्तेमाल अमेरिकी सरकार द्वारा हिजबुल मुजाहिदीन के नेता सैयद सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के दौरान किया गया। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर 'छद्म राष्ट्रवाद' का आरोप लगाया।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट में कहा, 'यह चौंकाने वाला है कि सैयद सलाहुद्दीन पर अमेरिकी सरकार के आदेश में भारत प्रशासित जम्मू- कश्मीर का संदर्भ दिया गया। इस पर मोदी सरकार ने कोई विरोध नहीं किया।'
Shocking that U.S Govt order on Syed Salahuddin refers to "Indian Administered J&K". No protest from Modi Sarkar. Complicit sell-out? 1/n pic.twitter.com/ozoc1AVtkZ
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) June 27, 2017
सुरजेवाला ने दूसरे ट्वीट में कहा, 'मोदी जी व भाजपा हर रोज छद्म राष्ट्रवाद का डंका बजाते हैं। भारत पूछता है कि आप ने अमेरिका के 'भारत प्रशासित जम्मू- कश्मीर' शब्द को क्यों स्वीकार किया।'
Modiji & BJP drumbeat and preach "PseudoNationalism" everyday.India asks-why have you accepted US phrase of "Indian Administrated J&K"?2/n
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) June 27, 2017
अमेरिकी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात से पहले पाकिस्तान के हिजबुल मुजाहीदीन के नेता सैयद सलाहुद्दीन को विशेष रूप से वैश्विक आतंकी घोषित किया और इसके लिए एक आदेश पारित किया।
सुरजेवाला ने अमेरिकी सरकार के आदेश का जिक्र करते हुए कहा, 'हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के वरिष्ठ नेता के तौर पर सलाहुद्दीन के कार्यकाल में एचएम ने कई हमलों की जिम्मेदारी ली है। इसमें भारत-प्रशासित जम्मू एवं कश्मीर में अप्रैल 2016 में हुए विस्फोट शामिल हैं, जिसमें 17 लोग घायल हुए थे।'
कांग्रेस नेता ने सरकार द्वारा सीना ठोंकर वाहवाही करने के लिए केंद्र की निंदा की।
और पढ़ें: संकट में महागठबंधन: जेडीयू को आई BJP की याद, कहा NDA में ज्यादा सहज थे रिश्ते
उन्होंने कहा, 'खाली सीना ठोंकने व झूठी वाहवाही से व टीवी स्टूडियो के जरिए भाजपा सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता करने की अपनी विफलता को छुपा नहीं सकती।'
Empty chest thumping,false bravado & captive TV studio warfare by BJP Govt cannot hide its failures in compromising National Security 3/n
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) June 27, 2017
उन्होंने कहा, 'आतंकवाद का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और इसे खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है, जिस पर पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं अपनाया जाना चाहिए।'
Terrorism should never be politicised and a collective effort is needed to eradicate it, which should be sans partisan considerations. 4/n
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) June 27, 2017
सुरजेवाला ने कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार के कार्यकाल में अमेरिका द्वारा आतंकियों को इस तरह दर्जा दिए जाने का भी जिक्र किया।
और पढ़ें: मोदी-ट्रंप मुलाकात के बाद चीन ने चेताया, कहा- वॉशिंगटन का 'मोहरा' न बने भारत
सुरजेवाला ने कहा, 'संप्रग सरकार के प्रयास से पाकिस्तान के हरकत-उल-जिहाद-ए-इस्लामी (हूजी) को अमेरिका ने 6 अगस्त, 2010 को एक आतंकी संगठन घोषित किया था।'
On Aug 6,2010,Pakistan based Harakat ul-Jihad-i-Islami (HUJI)was declared a designated terrorist org by the US,again by UPA's efforts. 6/n
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) June 27, 2017
(राष्ट्रपति चुनाव-2017 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : IANS