2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150वीं जयंती के मौके पर देश भर में आयोजित होने वाले पदयात्रा कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) भी शिरकत करेंगी. सोनिया गांधी दिल्ली में इस कार्यक्रम में शामिल होंगी.
2 अक्टूबर को कांग्रेस हेडक्वार्टर से 7000 लोगों की मानव श्रृंखला बनाकर 11 बजे सुबह राजघाट पहुंचेगी. यात्रा सुबह 9 बजे शुरू होगी. स्वास्थ्य को देखते हुए सोनिया गांधी तीन किलोमीटर की पूरी दूरी चलकर नहीं पूरी करेंगी. बल्कि सीधे 11 बजे राजघाट पहुंचेंगी. हालांकि खबर है कि राजघाट से कुछ दूरी पहले इस पद यात्रा में शामिल होंगी.
इसे भी पढ़ें:नहीं बाज आ रहा पाकिस्तान, मेंढर सेक्टर के बालाकोट में किया सीजफायर का उल्लंघन
सोनिया गांधी राजघाट पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को शपथ भी दिलायेंगी. शपथ में गांधी के आदर्शों पर चलने और साम्प्रदायिक से लड़ने की बात होगी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इससे पहले अपनी प्रदेश इकाइयों और पार्टी पदाधिकारियों को 2 अक्टूबर के दिन अनिवार्य तौर पर एक घंटे की पदयात्रा करने के लिए कहा है. पूरे देश भर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को पदयात्रा करने के लिए निर्देश दिया गया है.
और पढ़ें:किसानों का आंदोलन फिलहाल समाप्त, 10 दिन बाद फिर भरेंगे हुंकार
इधर, बीजेपी (BJP) भी गांधीगिरी के जरिए महात्मा गांधी के विचारों को आम लोगों तक पहुंचाने की तैयारी में है. 2 अक्टूबर को बीजेपी सरकार कई कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है.