Congress Presidential Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव सोमवार को संपन्न हो गए. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय के संग 65 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई. यहां पर प्रतिनिधियों ने मतदान किया. गौरतलब है कि इस पद के लिए दो उम्मीदवार शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे मुकाबले में हैं. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने इसका पूरा ब्योरा दिया. प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने एक प्रेसवार्ता के जारिए पूरे मतदान की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर मतदान में करीब 9,500 प्रतिनिधियों ने मतदान किया है. इस दौरान कुल 96 प्रतिशत वोटिंग हुई है. किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है. तीन मतपेटियां मिली है. एआईसीसी हेडक्वाटर से 87 लोगों ने वोटिंग की है.
#Congress presidential polls| 9,500 delegates cast their vote today. By large, 96% of voting took place across states. No untoward incident occurred...3 ballot boxes have been received- 87 people voted at AICC, Delhi: Congress Central Election Authority chairman Madhusudan Mistry pic.twitter.com/xvvjJ8OauP
— ANI (@ANI) October 17, 2022
कांग्रेस में लंबे समय से प्रतिक्षारत नए अध्यक्ष के लिए आज यानी सोमवार को मतदान हुआ. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर (Shashi Tharoor) और मल्लिकार्जुन खड़गे ( Senior party leaders Mallikarjun Kharge ) दो दिग्गज नेता चुनावी मैदान में हैं. दोनों ही नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. शशि थरूर को जहां पार्टी के युवा नेताओं की सपोर्ट का भरोसा है, वहीं खड़गे वरिष्ठों के समर्थन की आस है. दोनों ही नेता सांसद हैं और गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू हुआ, जो शाम 4 बजे तक संपन्न हुआ. चुनाव के परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. कांग्रेस पार्टी ने चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री को सौंपी है. मधुसूदन मिस्त्री का कहना है कि चुनाव में सभी राज्यों के प्रतिनिधि अपने-अपने पोलिंग बूथ पर अपनी पसंद के उम्मीवार के लिए वोट करेंगे.
Congress Party to vote today to elect its next president. Senior party leaders Mallikarjun Kharge and Shashi Tharoor are in the fray.
The counting of votes and declaration of results will take place in Delhi on October 19.
Visuals from AICC Headquarters, Delhi pic.twitter.com/bPwfdv1kZ0
— ANI (@ANI) October 17, 2022
मधुसूदन मिस्त्री के अनुसार मतदान संपन्न होने के बाद मतपत्र 18 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे, जिसके अगले दिन यानी 19 अक्टूबर को वोटों की काउंटिंग शुरू होगी और इस तरह से कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद का एलान कर दिया जाएगा. आपको पता दें कि इस बार सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में से कोई भी कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल नहीं है. ऐसे में कांग्रेस का नया अध्यक्ष गांधी परिवार के बाहर का होगा. कांग्रेस के इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब गांधी फैमिली के बाहर का कोई नेता कांग्रेस की कमान संभालेगा.
Source : News Nation Bureau