कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीटर के ज़रिए एक बार फिर से पीएम मोदी पर हमला बोला है। राहुल ने इस बार लोकपाल की नियुक्ति को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
उन्होंने पूछा है कि मोदी सरकार 'झूठी ताल' कब तक बजाएगी। राहुल ने पीएम मोदी द्वारा 2013 में लोकपाल बिल पारित करने के बाद किये गये ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि लोकपाल विधेयक 2013 में संसद द्वारा पारित किया गया था, लेकिन पिछले चार सालों में लोकपाल की नियुक्ति नहीं हो पाई है।
राहुल ने ट्वीट किया, 'बीत गए चार साल, नहीं आया लोकपाल। जनता पूछे एक सवाल, कब तक बजाओगे 'झूठी ताल'?'
आगे उन्होंने पूछा, 'क्या 'लोकतंत्र के रक्षक' और 'जवाबदेही के अग्रदूत' सुन रहे हैं?' लोकपाल एवं लोकायुक्त कानून, 2013 के तहत केंद्र में लोकपाल एवं राज्यों में लोकायुक्त की नियुक्ति का प्रावधान है।
बता दें कि दिसंबर 2013 में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार के दौरान ही लोकपाल बिल पास हुआ था और उस समय मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
वित्त वर्ष 2017-18 में जीडीपी ग्रोथ के 6.5% रहने का अनुमान, 2016-17 में थी 7.1 प्रतिशत
पीएम मोदी ने उस वक्त सुषमा और जेटली को बधाई देते हुए ट्वीट किया था, 'लोकपाल विधेयक पारित करने में सुषमा स्वराज और अरुण जेटली के नेतृत्व में बीजेपी सांसदों की ओर से निभाई गई सकारात्मक एवं सक्रिय भूमिका पर मुझे गर्व है।'
गौरतलब है कि लोक सेवकों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए लोकपाल एवं लोकायुक्तों की नियुक्ति करनी होती है।
लालू ने चारा घोटाले में कम से कम सजा का किया अनुरोध, क्या कल आएगा फैसला!
Source : News Nation Bureau