कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को राफेल मामले पर फिर आरोप लगाते हुए सरकार से पूछा है कि आखिरकार अनिल अंबानी की कंपनी को ही इसका ठेका क्यों दिया गया. जबकि अनिल अंबानी की कंपनी घाटे में चल रही थी. उन्होंने अपने आरोप में कहा कि अनिल अंबानी की कंपनी के पास तो जमीन भी नहीं थी, जो पैसा दसॉ ने दिया उसी पैसे से उन्होंने जमीन खरीदी. उन्हाेंने आरोप लगाया कि अंबानी की कंपनी को जानबूझकर फायदा पहुंचाया गया.
सीबीआई प्रमुख को हटाने पर उठाया सवाल
राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राफेल मामले की वजह से ही सीबीआई के प्रमुख को हटाया गया है, क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी के बीच में पार्टनरशिप थी।. उन्होंने कहा कि हमारा काम देश के सामने सच लाना है, इसी लिए यह पूछ रहे हैं.
पीएम मोदी को पहुंचा फायदा
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इस पूरी डील में दो ही लोगों को फायदा हुआ है, एक नरेंद्र मोदी और दूसरे अनिल अंबानी. कांग्रेस अध्यक्ष बोले कि पहले दसॉ ने कहा था कि क्योंकि अनिल अंबानी की कंपनी के पास जमीन थी, इसलिए उनके साथ सौदा किया गया. लेकिन अब सच सामने आया है कि जमीन तो दसॉ के पैसे से खरीदी गई थी.
Dassault invested Rs 284 Crore in the company of Anil Ambani. Anil Ambani bought land with the same money. This is clear that Dassault CEO is lying. Why did they invest Rs 284 crore in a loss-making company?: Congress President Rahul Gandhi #RafaleDeal pic.twitter.com/InY7ggJHrC
— ANI (@ANI) November 2, 2018
Rafale is an open and shut case. It is simply a PM Modi-Anil Ambani partnership: Congress President Rahul Gandhi #RafaleDeal pic.twitter.com/IFrWPnkJEx
— ANI (@ANI) November 2, 2018
पर्रिकर दोष्ाी नहीं
राहुल गांधी ने कहा कि इस डील में मनोहर पर्रिकर की कोई गलती नहीं है, उन्होंने कहा कि पर्रिकर ने भी देश को बता दिया था कि फैसला मेरा नहीं बॉस का है. कोई भी डिफेंस डील करने से पहले कैबिनेट डील की जरूरत होती है, लेकिन ये बैठक डील होने के बाद हुई है.
राहुल की मांग
राहुल ने इस दौरान कहा कि वह इस मामले में जेपीसी का गठन चाहते हैं. उन्होंने सीबीआई चीफ को भी हटा दिया, प्रधानमंत्री रात को सो नहीं पा रहे हैं. प्रधानमंत्री जांच से डर रहे हैं, यही कारण है कि उन्होंने सीबीआई चीफ को हटा दिया.